बिहार: जेल से छूटे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News: भोजपुर जिले में स्थित आरा के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में अपराधियों ने 46 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक घनश्याम यादव सरैया निवासी अकलु यादव का पुत्र है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 11:18 AM
an image

Bihar News: भोजपुर जिले में स्थित आरा के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में अपराधियों ने 46 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक घनश्याम यादव सरैया निवासी अकलु यादव का पुत्र है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहे था. इसी दौरान लगभग 4 से 5 की संख्या में आए हुए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विवेक कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर इंस्पेक्टर गौतम कुमार, खवासपुर थाना इंचार्ज दीपक कुमार, सिन्हा ओपी इंचार्ज राजीव कुमार भी पहुंचे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गौरतलब है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरक्षी निरीक्षक गौतम कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. इस हत्या की घटना को लेकर 11 नामजद और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है.

Also Read: नकली और खराब बीज से अब नहीं ठगे जाएंगे किसान, इस सरकारी एप से होगी पहचान, जानें डिटेल
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार मृतक घनश्याम यादव कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही पिता और पुत्र ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस ने फिलहाल त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री सुमन कुमारी गिरफ्तार, मॉडल को देह व्यापार के दलदल में धकेलने का लगा है आरोप

Exit mobile version