Bihar News: जिस शख्स के अपहरण के आरोप में जेल में बंद हैं दो दोस्त, वह पटना के होटल में काम करते हुए मिला
Bihar News, Bhagalpur News, Narkatiyaganj News: बिहार के भागलपुर जिले के सतवरिया के जिस पूर्व मुखिया के बेटे हर्ष अपहरणकांड में एक माह से पुलिस परेशान थी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसकी बरामदगी के लिए तीन जिलों में छापेमारी कर रही थी, वह हर्ष पटना के एक होटल में काम करते हुए मिला.
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के सतवरिया के जिस पूर्व मुखिया के बेटे हर्ष अपहरणकांड में एक माह से पुलिस परेशान थी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसकी बरामदगी के लिए तीन जिलों में छापेमारी कर रही थी, वह हर्ष पटना के एक होटल में काम करते हुए मिला.
शिकारपुर पुलिस ने सतवरिया गांव निवासी पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद के पुत्र हर्ष कुमार के अपहरण मामले का पटाक्षेप कर दिया है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव से गायब हर्ष कुमार की बरामदगी पटना के मीठापुर थाना क्षेत्र के एक होटल से की गयी है. पुलिस ने उसकी बरामदगी कर उसे न्यायालय में बयान के लिए भेज दिया है.
प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि विगत 23 फरवरी को वह नाराज होकर घर से भाग गया था. मामले में उसके पिता पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद ने पुत्र के अपहरण की एफआइआर दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि हर्ष की बरामदगी को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा था. दो दिन पहले उसने अपने भाई को फोन किया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी.
पूछताछ के दौरान उसके परिजनों ने बताया कि एक अनजान फोन आया था. बाद में उक्त नंबर का टावर लोकेशन निकाल कर हर्ष को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गायब होने की इस घटना को लेकर कई जिलों में छापेमारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पैसा कमाने को लेकर वह घर से भागा था. पटना के एक होटल में काम कर रहा था.
अपहरण मामले में दो हो चुके हैं गिरफ्तार