23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: केनरा बैंक को लूटने आए अपराधी से मैनेजर ने छीना पिस्टल, खदेड़ कर पकड़ा

कल्याण झा, मधुबनी: मधुबनी जिले में केनरा बैंक को लूटने आए अपराधी से मैनेजर ने पिस्टल छीन लिया और खदेड़ कर अपराधियों को पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कल्याण झा, मधुबनी: मधुबनी के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास किया गया है. इसके बाद बैंक मैनेजर ने दो अपराधी को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया है. वहीं, दो अपराधी मौके से फरार हो गए. बैंक लूट से बच गई है. जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की प्रयास असफल रहा है. मंगलवार की सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो दो हथियार के साथ अपराधी बैंक में घुस गए. बैंक मैनेजर से लूट का प्रयास किया तो मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे रोका. इस पर अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया. इसके बाद मैनेजर ने पिस्टल को ही छीन लिया. अपराधी जब भागने लगा तो लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. इतने में पुलिस भी पहुंच गए. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है और पुलिस अन्य अपराधियों की खोज में लगी हुई है. सभी मैनेजर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

मधुबनी में बैंक मैनेजर की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ी वारदात होने से बच गई. वहीं, विरोध करने पर सफाई कर्मी के पेट में गोली मारने की बात भी कही जा रही है. इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत में अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. हिरासत में लिए गए लूटेरों से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बिहार: छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में गिरी, कई पुलिसकर्मी घायल, देखें VIDEO..
भागलपुर में शिक्षक से लूट

इधर, भागलपुर के सुलतानगंज स्थित बाथ थाना क्षेत्र के लखनपुर में एक शिक्षक से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी है. बाइक सवार दो अपराधी झोले में रखा एक लाख रुपये झपट कर तारापुर की ओर फरार हो गये. पीड़ित शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार वह उत्क्रमित हाइस्कूल बिहमा, तारापुर, मुंगेर में पदस्थापित हैं. गुलनी कुशाहा, शभुगंज, बांका में उनका घर है. उन्होंने बताया कि बीमारी को लेकर कर्ज लिये थे, उसे पैसा वापस करना था. असरगंज एसबीआइ से एक लाख रुपये की निकासी कर पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात झोले में रख कर बैंक से बाहर निकले व टोटो पर चालक के पास बैठ कर तारापुर जा रहे थे. थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे. एक युवक ने टोटो के अंदर हाथ बढ़ा कर मेरे हाथ से झोले छीना और तारापुर की ओर निकल गये. घटना की सूचना तारापुर में देने पर बाथ थाना क्षेत्र का मामला बताया गया. बाथ पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना व घटनास्थल का सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ व सीसीटीवी का अवलोकन कर रही है.

Also Read: बिहार: बेउर और चितकोहरा गोलंबर से एम्स तक एलिवेटेड रोड का निर्माण, एलाइनमेंट को मंजूरी, जानिए क्या होंगे फायदे
चोरी मामले में दो संदिग्ध धड़ाये

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित गणेश प्रभावती इन्क्लेव के दो फ्लैटों में हुई चोरी मामले में पुलिस ने शास्त्रीनगर थाने इलाके से ही दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि सीसीटीवी खंगालने के दौरान पुलिस को चोरों के अंतिम लोकेशन की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों हिरासत में लिये गये संदिग्ध पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. मालूम हो कि चोरों ने फ्लैट 201 में रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रोफेसर डॉ राजकुमारी सिंह और 202 फ्लैट में रहने वाले आरबीआइ के रिटायर्ड अधिकारी अरुण कुमार के फ्लैट में चोरी हुई थी. चोरों ने दोनों फ्लैटों से ज्वेलरी व कैश की चोरी की थी.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सुरक्षा होगी कड़ी, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, जानिए और क्या होगा खास..
पुलिस ने चोरों को पकड़ा

पटना के राजीव नगर थाने की पुलिस ने मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नंबर एक से तीन चोरों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि दो चोर निकल भागने में सफल रहे. पकड़े गये चोरों के पास से मकान निर्माण में उपयोग किये जाने वाले सामान बरामद किये गये हैं. चोरों में धीरज कुमार, अरुण कुमार व पप्पू कुमार शामिल है. धीरज रूपसपुर चुल्हाईचक का रहने वाला है. जबकि अरुण कुमार आलमगंज और पप्पू रूपसपुर के जलालपुर का रहने वाला है. इन तीनों ने पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तस्वीर कैद हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें