Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आम खाने की अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने आम का लुफ्त उठाया. इस प्रतियोगिता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आम एक फल है, जो सभी का पसंदीदा है. राज्य में भीषण गर्मी है. इसमें सभी को आम खाना खूब पसंद होता है. इसी बीच राज्य में आम खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो लोगों के आम खाने की दिलचस्पी को बढ़ा रहा है. कृषि विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कई किस्म की आम की प्रदर्शनी लगाई गई. आम खाओ इनाम पाओ की टैगलाइन के साथ बिहार में पश्चिम चंपारण के बेतिया इलाके में आम खाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वायरल वीडियो में हम कई लोगों को कम समय में अधिक से अधिक आम खाते हुए देख सकते है. लोग गर्मी के इस मौसम में आम खाने का मजा उठा रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे है.
Also Read: बिहार: जमुई में ट्रक ने पांच लोगों को कुचला, महिला की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
#पश्चिम_चम्पारण के #बेतिया में #आम_खाओ_इनाम_पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेकर आनंद उठाया। pic.twitter.com/4YgUmvAgU3
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 16, 2023
आम खाने की प्रतियोगिता में शामिल लोगों के सामने प्लेट भर आम रखा हुआ है. इसे लोग खूब मजे से जल्दी-जल्दी खाते हुए नजर आ रहे है. तय समय से पहले लोगों को आम खाना होता है. लोग एक के बाद एक आम चबाते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘कितना स्वादिष्ट’. बता दें कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन पहले भी किया जा चुका है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच होगी बारिश, 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल