Bihar News: खरीद लीजिए आम भाव में आई नरमी, जानें मालदा कितने गिरे दाम

Bihar News: गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा आम को ही पसंद किया जाता है. इस फल को आम लोग भी पसंद करते है और खास लोग भी और उन्हीं आम और खास लोगों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है.आम की आमदनी बढ़ने से आम के भाव में पांच रुपये प्रतिकिलो की कमी हुई है.यू.पी के मालदा आम से बाजार में रौनक

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 5:27 PM

आम को फलों का राजा कहा जाता है. गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा आम को ही पसंद किया जाता है. इस फल को आम लोग भी पसंद करते है और खास लोग भी और उन्हीं आम और खास लोगों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. फलों के राजा आम ने बाजार में अपनी आमद दर्ज करा दी है. बाजारों में फलों की लगभग सभी दुकानों में आम ही आम है. जिस तरह इसे फलों का राजा कहा जाता है उसी हिसाब से इसकी विभिन्न किस्में बिक भी रही है. लेकिन खुशखबरी यह है कि आम की आमदनी बढ़ने से आम के भाव में पांच रुपये प्रतिकिलो की कमी हुई है.

यू.पी के मालदा आम से बाजार में रौनक

अब आम आदमी के घरों में भी देखने को मिलेगा फलों का राजा आम .हालांकि अगले सप्ताह से आम में तेजी आने की संभावना भी है. वैसे देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से आने वाले आमों से ही आम का बाजार चल रहा है. लेकिन इस साल वहां भी आम की फसल कम ही हुई है. जून तक तो मार्केट में उत्तर बिहार के जिलों से आम आ रहें थे. अभि सबसे ज्यादा भागलपुरी मालदा आम की बिक्री हो रही है. जून के अंतिम सप्ताह से ही उत्तर प्रदेश से मालदा आम आने शुरु हो गए हैं. देखा जाए तो भागलपुर और बेतिया का मालदह आम अब खत्म हो रहें है और मार्केट में उत्तर प्रदेश से आने वाले आमों की बिक्री तेजी से हो रही है. उत्तर प्रदेश में इस साल आम की फसल कम ही हुई है.

आम के भाव में पांच रुपये प्रतिकिलो की कमी

थोक मंडी बाजार समिति में मालदह आम का भाव 45 से 65 रुपये प्रति किलो था. अब यह 40 से 55 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है. फलमंडी के थोक व्यवसायियों ने कहा कि आम की आमदनी 320 टन पर पहुंच गई है. हालांकि इसमें बिहार की हिस्सेदारी 30 से 35 टन ही है. देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मालदह आम ने ही बाजार पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. आमदनी बढ़ने से भाव पांच रुपये प्रति किलो कम जरुर हो गया है लेकिन आगे आम की आमदनी कमजोर हो जाएगी.क्योकि भागलपुर, बेतिया सहित अन्य जगहों का आम अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश में भी आम कम ही है. इसलिए आमद अब धीरे-धीरे कम होगी और दुसरी तरफ सावन का महिना शुरू होने वाला है और सावन का महिना शुरु होते ही आम की मांग बढ़ जाएगी. खपत बढ़ने के वजह से आम का भाव तेजी से बढ़ेगा.

आम खरिदकर रखने का यही सही समय

हिमसागर, कृष्णभोग आम अब लगभग खत्म हो चुका है. दशहरी आम की आमदनी भी मामूली हो गई है. सिर्फ एक मालदह आम पर ही बाजार में रौनक है. फलमंडी के थोक व्यवसायियों ने कहा कि आम खरीद कर रख लेने का यही सही समय है. इसके बाद बाजार में तेजी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सीपिया आम की आमदनी शुरू हुई है. इसका भाव अभी नरम है. कोलकतिया मालदह उत्तर प्रदेश के मालदह से सस्ता बिक रहा है.

Next Article

Exit mobile version