Bihar News: बिहार के छपरा में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है. अलग-अलग तरीकों को अपनाकर लोगों को ठगा जा रहा है. लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस भी रहे है. ताजा मामला छपरा के सोनपुर का है. यहां कल्याणपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सहित दो लोगों के खातों से एक लाख से अधिक की ठगी की गई है. जानकारी के अनुसार एक लाख 48 हजार 970 रुपए उड़ा लिए गए है.
बता दें कि साइबर ठगी के मामले सामने आने के बाद यहां बैंक खाता धारकों में हड़कंप मच गया है. छपरा के मीना बाजार के शिव शंकर सिंह के बेटे राकेश कुमार के बैंक क्रडिट कार्ड से लिंक के जरिए 48 हजार 960 रुपए की ठगी हुई है. वहीं, कल्याणपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एक लाख दस हजार रुपए की ठगी हुई है. इन मामलों में हरिहरनाथ ओपी और सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पैक्स अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एक लाख से अधिक की ठगी हुई है.
Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री ने ज्वाइन की चिराग पासवान की पार्टी, जानें कौन है सीमा सिंह
इस अवैध निकासी के बाद पैक्स अध्यक्ष ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को मामले की जानकारी दी है. उसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सोनपुर मीना बाजार के शिव शंकर सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह के साथ भी ऐसी ही घटना घटी है. इसे लेकर भी खाताधारी ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने जानकारी दी है कि पहले उन्हें फोन कॉल प्राप्त हुआ था. इसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजा. इस लिंक को खोलते ही दो बार में लगभग 50 हजार रुपए बैंक से गायब हो गए. इसके पहले सोनपुर में भी ऐसी घटना सामने आई थी. यहां खाताधारक के खाते से आठ लाख रुपए की निकासी हुई थी. इस मामले की जांच जारी है.
Published By: Sakshi Shiva