Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना के बेऊर जेल में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

Bihar News: बिहार पुलिस ने पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की है. इस दौरान जेल के कई वार्डों से आपत्तिजनक चिजें बरामद हुई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Aniket Kumar | December 7, 2024 11:26 AM
an image

Bihar News: बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े जेल आदर्श बेऊर जेल में छापेमारी की. पुलिस के इस छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने देर रात बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को जेल से कई आपत्तिजनक चिजें बरामद हुईं. अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर कैदियों के पास ये सामान पहुंचा कैसे?   

रजाई के नीचे से मिला मोबाइल चार्जर

दरअसल, शुक्रवार देर रात अचानक बिहार पुलिस ने बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कई वार्डों में रजाई के नीचे से चार्जर मिले हैं. साथ ही कई और समान मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जेल के अंदर ये सभी सामान आ कहां से रहे हैं. साथ ही जेल के अंदर मोबाइल का उपयोग कौन कर रहा है और कैदियों को फोन कौन उपलब्ध करा रहा है. इन सभी मुद्दों पर पुलिस जांच कर रही है. बता दें बीते कुछ दिनों में कई घटनाओं में बेऊर जेल में बंद कैदी के शामिल होने की बात सामने आती रही है. ऐसे में पुलिस की तरफ लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर जेल में छापेमारी की जाती है. 

ALSO READ: Potato-Onion Price Hike: एक बार फिर रुला सकते हैं आलू-प्याज के दाम, बंगाल सरकार ने सप्लाई पर लगाई रोक

अभी और तेज होगा जांच अभियान

बता दें, जेल प्रशासन ने कैदियों की सुरक्षा और उनके गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन ने इस छापेमारी अभियान को और भी तेज करने का फैसला किया है. इस तरह का छापेमारी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. कैदियों की गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version