18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाल सुधार गृह से नाबालिग फरार, तलाश में जुटे सुरक्षाकर्मी

‍Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के बाल सुधार गृह से नाबालिग फरार हो गया है. आपको बता दें कि इसे चार दिन पहले ही यहां लाया गया था.

‍Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के बाल सुधार गृह से नाबालिग फरार हो गया है. आपको बता दें कि इसे चार दिन पहले ही यहां लाया गया था. वहीं नाबालिग के फरार हो जाने के बाद लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे है. इस घटना के सामने आने के बाद बच्चे की तलाशी में टीम को लगाया गया है. बता दें कि बाल सुरक्षा गृह में पांच सुरक्षा गार्ड समेत कई और भी कर्मी मौजूद थे. लेकिन नाबालिग इन सभी को चकमा देकर फरार हो गया. टीम लगातार इसकी तलाश कर रही है. लेकिन बच्चे का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

Also Read: बिहार बोर्ड: अच्छे मार्क्स के लिए लड़की ने कॉपी पर लिखा था मोबाइल नंबर, शिक्षक को दिया था ये ऑफर..
व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

बाल सुधार गृह से बच्चे के फरार होने के बाद यहां की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है. बता दें कि सरकार की ओर से बाल सुधार गृह के ऊपर सालभर में पचास लाख रुपए खर्च किए जाते है. वहीं जिले के इस बाल सुधार गृह में पिछले छह महीने से एक भी बच्चा नहीं आया था, लेकिन एक नया बच्चा जिसे चार दिन पहले ही लाया गया फरार हो चुका है. बता दें कि अब इसके बाद यह सुधार गृह खाली पड़ा है.

चकमा देकर हुआ फरार

बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी बच्चे का आई कार्ड बनवाने पोस्ट ऑफिस लेकर गए थे. इसी दौरान यह बच्चा इन्हें चकमा देकर फरार हो गया है. दरअसल, पिछले छह महीने पहले ही बाकि बच्चों को बाल कल्याण समिति के तहत उन्हें माता-पिता के सौंप दिया गया था. इसके बाद भी अगर यहां कोई बच्चा बच गया था, तो उसे सरकार की ओर से स्किल डेवलपमेंट के लिए पढ़ने को बाहर भेजा गया था.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार बोर्ड के मैट्रिक में पास होने वालों छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, बस करना होगा ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें