पुलिस को देख भाग रहा बाइक सवार युवक गिरकर हुआ जख्मी, नाराज युवकों ने पटना पुलिस पर किया हमला, कई जख्मी
Patna News वाहन जांच कर रही पटना पुलिस पर गुरुवार को युवकों ने हमला कर दिया. जिससे पुलिस के जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. आक्रोशित युवकों ने पुलिस का राइफल छिनने का भी असफल प्रयास किया.
अजीत
वाहन जांच कर रही पटना पुलिस पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें होमगार्ड के कई जवान जख्मी हो गए हैं. यह घटना 2 जनवरी है. आज इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस जिप्सी से जवानों को जबरन उतारकर लात घुसा से मारते युवक दिख रहे हैं. वाहन जांच से नाराज युवक पुलिसकर्मी को जख्मी कर दिया. वे इतना पर ही शांत नहीं हुए उन लोगों ने होमगार्ड के जवानों की उनका राइफल भी छीनने का असफल प्रयास किया. 2 जनवरी को बीच बाजार में दिन दहाड़े यह सब कुछ होता रहा, लेकिन वहां से गुजर रहे किसी भी व्यक्ति ने हमलावरों से पिटाई खा रहे पुलिस जवानों को बचाने का प्रयास नहीं किया. यह पूरी घटना राजधानी पटना से सटे गौरीचक थाना से जुड़े हुई है.
थानाप्रभारी से पुलिसकर्मी नाराज
जखमी पुलिसकर्मी का कहना है कि गौरीचक थाना अध्यक्ष घटना के बाद भी इसपर एक्शन नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण पुलिसकर्मियों की इज्जत मान सम्मान चली गई है. अब गश्त करने का भी मन नहीं करता है. सूत्रों का कहना है कि गौरीचक थाना के पीएसआई बमबम कुमार, बिहार पुलिस के जवान देवेंद्र पासवान,पप्पू कुमार, सिपाही राजेंद्र प्रसाद यादव अजीम चक गांव के पास 2 जनवरी को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. दरअसल वो हेलमेट नहीं पहना हुआ था. लेकिन भागने के क्रम में वो गिर गया और जख्मी हो गया.
इसके बाद जख्मी युवक अपने गाँव से अपने मित्र और परिजनों को लेकर अपने साथ लेकर आया और वाहन जांच कर रहे गौरीचक थाना पुलिस पर हमला कर दिया. इधर, पुलिस को पिटाई करने वाले युवकों का कहना था कि पुलिस वाहन जांच के नाम पर डंडा चला दिया. जिससे बाइक सवार युवक गिरकर जख्म हो गया. पुलिस की इस प्रकार की हरकत से प्रतिदिन आम लोग जख्मी होते हैं. हेलमेट जांच के नाम पर बाइक सवारों को तंग किया जाता है. गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे का कहना है कि इस मामले में गौरीचक थाना में चार लेगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है।