14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar News: बिहार के गया में बदमाशों ने बस को किया आग के हवाले, बारातियों ने ऐसे बचाई जान

‍Bihar News: गया में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हत्या, लूट, मारपीट, बलात्कर जैसी घटना लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में जिले में एक बार फिर अपराधियों ने उत्पात फैलाया है. दरअसल, जिले के इमामगंज इलाके में एक बस को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है.

Bihar News: गया में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हत्या, लूट, मारपीट, बलात्कर जैसी घटना लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में जिले में एक बार फिर अपराधियों ने उत्पात फैलाया है. दरअसल, जिले के इमामगंज इलाके में एक बस को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है. लेकिन इस दौरान पास से गुजर रहे बारातियों की नजर बस पर पड़ गई. इसके बाद इन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने भी इनकी मदद की है. सही समय पर बस को आग से बचा लिया गया. लेकिन अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो बस जलकर खाक हो जाती.

ड्राइवर ने थाने में की शिकायत

वहीं इस घटना के बाद बस के मालिक ने थाने में शिकायत की है. ड्राइवर ने कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया है. गौरतलब है कि ड्राइवर ने दूसरे बस के लोगों पर आरोप लगाया है. ड्राइवर ने जानकारी दी है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के पसेवा में उसने गाड़ी खड़ी की थी. इसी बीच अपराधियों ने बस को आग के हवाले कर दिया. ड्राइवर ने थाने में अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि रूट के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की ओर से बस में आग लगाने की शिकायत की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पुलिस की ओर से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं बता दें कि इस मामले में फिलहाल सभी अपराधी फरार है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें