बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू, दो दिन तक निष्कासित रहेंगे राजद के ये MLC
Bihar News: बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. परिषद की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा गया है. इस सत्र में आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे.
Bihar News: बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. परिषद की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा गया है. इस सत्र में आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे. जानकारी के अनुसार द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी 2024-25 में प्रस्तावित 32506.90 करोड़ का प्रस्ताव है.
बता दें कि राबड़ी देवी भी सदन में मौजूद हैं. यह सत्र 29 नवंबर तक चलेगा. बिहार विधान परिषद में खालिद अनवर अंसारी, ब्रजकिशोर सिंह, नारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, छत्रु राम महतो, जयप्रकाश मिश्र, सधनु भगत और मुंशी चौधरी ने लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है.
पिछले सत्र में लिया गया था निर्णय
पिछले सत्र में यह निर्णय लिया गया था कि आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और आरजेडी कोटे से एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पिछले सत्र में रद्द की गई थी. विधान परिषद् की आचार समिति ने सुनील सिंह पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
Also Read: बिहार में अब IAS-IPS के नाम पर ठगी, SP की फर्जी आईडी बनाकर ऐंठे पैसे, पुलिस ने हरियाणा से उठाया
पिछली चार बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे सुनील सिंह
यह आरोप लगाया गया था कि सुनील सिंह पिछली चार बैठक से सदन में उपस्थित नहीं हुए. पांचवीं बैठक में वे ये थे. लेकिन उन्होंने आरोपों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया थे. उन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने का भी आरोप लगा. बता दें कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी.