Loading election data...

बिहार: VTR में बंदर बना बड़े हादसे की वजह, छह लोगों की जान पर बन आयी आफत, जानें कैसे बची जान

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग में एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है. स्थानीय थाना व लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 5:23 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग में एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है. स्थानीय थाना व लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बता दें कि मंगलवार को एक परिवार के लोग वाल्मीकिनगर से शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चमैनिया मोड़ के समीप तेज गति से आ रही चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गयी. इस कारण वाहन पर सवार छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना वाल्मीकिनगर थाना पुलिस को दी गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. घायलों में वाल्मीकिनगर के रमपुरवा निवासी छोटेलाल शुक्ला की 34 वर्षीय पत्नी शिल्पी देवी, उत्तर प्रदेश के सिसवा गांव निवासी शेषनाथ शुक्ला की 50 वर्षीय पत्नी शशि प्रभा शुक्ला, उत्तर प्रदेश के नेबुआ नौरंगिया निवासी आशुतोष कुमार चौबे की 36 वर्षीय पत्नी सुष्मिता चौबे, अभिनव शुक्ला का 5 वर्षीय पुत्र शिवाय शुक्ला व तीन वर्षीय बेटी शिवांगी शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला का 63 वर्षीय पुत्र शेषनाथ शुक्ला शामिल है.

Also Read: बिहार: आम खाने के विवाद में दो गांव के ग्रामीणों में झड़प, जमकर हुई फायरिंग व रोड़ेबाजी

शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा

यह सभी लोग वाल्मीकिनगर में शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क पर एक बंदर के पीछे दूसरे बंदर ने दौड़ लगा दी. बंदर को बचाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित हो गया. जिससे गाड़ी जंगल में जा घुसी और पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी की टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आए. यहां से लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया. वहीं, परिजनों द्वारा सभी घायलों को गोरखपुर में भर्ती कराया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले शादी थी. उसी को लेकर सभी यूपी से बिहार आए थे. लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विद्यानंद पाल ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों को सिर और हाथ आदि पर चोट आई है.

Next Article

Exit mobile version