Loading election data...

बिहार में बारिश होते ही दिखा बेहद डरावना नजारा, पटना समेत कई जिलों में धंस गई सड़कें

Bihar News: बिहार में बारिश हो रही है. बारिश के बाद कई जिलों से सड़क धंसने की खबर सामने आई है. भागलपुर में हुई बारिश से यहां शहरी बायपास बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास रोड धंस गई. इसके बाद एक बालू लोडेड हाइवा फंस गया. पटना के बोरिंग रोड भी कई जगहों पर सड़क धंसने की समस्या हुई

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 3:04 PM

Bihar News: बिहार में मानसून की बारिश हो रही है. बारिश के बाद कई जिलों से सड़क धंसने की खबर सामने आई है. इधर, भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोली. यहां शहरी बायपास बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास रोड धंस गई. इसके बाद एक बालू लोडेड हाइवा फंस गया. दूसरी ओर राजधानी पटना के बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड में भी कई जगहों पर सड़क धंसने व मिट्टी कटाव की समस्या हुई. बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के सामने नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर की गयी सड़क खुदाई के कारण बगल वाली सड़क से भी मिट्टी कट गयी.

रोड धंसने से फंसी गाड़ी

सड़क की मिट्टी कटने के कारण सड़क धंसने का खतरा बन गया था. वाहनों को अलग हटकर जाना पड़ा. वहीं, बोरिंग कैनाल रोड में पेट्रोल पंप के आगे अलंकार ज्वेलर्स के पास सड़क धंसने से ट्रक फंस गया था. इसके कारण भी लोगों को परेशानी हुई. वीरचंद पटेल पथ के पास कई जगह सर्विस रोड धंस गया. दरअसल, नमामि गंगे योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ स्थित जज आवास के पास खुदाई कर पाइप बिछाये गये थे. ऊपर से मिट्टी से भर दिया गया था. बारिश के कारण जस्टिस संदीप कुमार के आवास के सामने सर्विस रोड धंसने से एक गाड़ी उसमें फंस गयी.

Also Read: बिहार: बोलेरो को टक्कर मारने के बाद दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, हादसे में कई लोग घायल, एक की मौत
सड़क निर्माण टीम ने की सर्विस रोड की मरम्मत

ओला की गाड़ी के फंसने के बाद घंटों की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका. बाद में सड़क निर्माण की टीम ने सर्विस रोड की मरम्मत की . इसके अलावा अन्य जगहों पर भी सर्विस रोड धंस गया था. बता दें कि लोग गर्मी से परेशान थे. साथ ही बारिश का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद अब राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद अब सड़क धंसने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version