8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍‍Bihar News: ICU में एडमिट बिमार मां की ख्वाहिश पूरा करने के लिए बेटे ने मंदिर में की शादी, फिर हुआ ये

‍‍‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक युवक ने अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही अपनी मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए मंदिर में शादी कर ली. पूरे मामले को सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये सब सच है.

पटना: मां की ममता के आगे हर इंसान विवश होता है. यही वजह है कि लोग मां की इच्छा पूरी करने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते. कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला. दरअसल, यहां एक युवक ने अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही अपनी मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए मंदिर में शादी कर ली. बेटे ने ऐसा इसलिए क्योंकि मां की इच्छा थी कि बेटे की शादी उनके जीवित रहते ही हो. पूरे मामले को सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये सब सच है. अब यह शादी इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है मामला?

दरअसल, पटना निवासी ब्रजेश और रिया की सगाई 6 माह पहले पूरे परिवार के समक्ष धूमधाम से हुई है. लेकिन किस्मत भी कभी-कभी किस मोड़ पर किसे लाकर खड़ा कर दे, यह कोई नही जानता. माहौल खुशियों से भरा-पूरा था. इसी बीच ब्रजेश की मां की तबियत काफी नासाज हो गई. जिसके बाद ब्रजेश ने अपनी मां पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया. जिसके बाद चिकित्सकों ने सभी जांच-औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ब्रजेश को जानकारी दी कि उसकी मां अब बस कुछ ही दिनों की मेहमान है. इस बात कि जानकारी जब ब्रजेश की मां को लगी, तो उसने अपने बेटे से जल्द से जल्द शादी करने को कहा.

शंकर वाटिका शिव मंदिर में की शादी

डॉक्टरों कि दी गई जानकारी से ब्रजेश के पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. ब्रजेश की मां ने अपने बेटे को जीवित रहते ही शादी करने को कहा. जिसके बाद अपनी बीमार मां की इच्छा पूरी करने के लिए रीया और ब्रजेश ने रातों-रात पटना के शंकर वाटिका स्थित शिव मंदिर झटपट शादी कर ली. बेटे की शादी की खबर को सुनकर बिमार मां अब फूले नहीं समा रही है. रिया और ब्रजेश की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें