18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में दो युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में बरियारपुर फिलिप उच्च विद्यालय के पास एवं थाना से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड में अपराधी ने दो युवक की गोली मार दी. इसके बाद दोनों की मौत हो गई. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में बरियारपुर थाना से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने दो युवक की गोली मार दी. इसके बाद दोनों की मौत हो गई. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान कचहरी टोला कल्याण टोला निवासी शिवदानी मंडल के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे युवक की पहचान गांधीपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र रंजन सिंह के रूप में हुई है.

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

रंजन सिंह गोली लगने से घायल हो गया था. इसे बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल मुंगेर में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंकज कुमार को फोन करके बस स्टैंड बुलाया गया था. पंकज कुमार रंजन सिंह के साथ बस स्टैंड पर पहुंचा. इसके बाद बरियारपुर बाजार तीन बटिया चौक की ओर से दो बाइक पर छह युवक सवार होकर आए और दोनों युवक को गोली मारते हुए पुनः बाजार की ओर भाग गए.

Also Read: बिहार: कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी

गौरतलब है कि पहले गोली पंकज कुमार को मारी गई. इसके बाद रंजन सिंह अपनी जान बचाकर भागने लगा. इसी दौरान रंजन कुमार को भी गोली मार दी गई. इसके बाद रंजन सिंह घायल हो गया. इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद के ही घटना का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना के कारणों का कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: बिहार: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने NH- 327 ई को जाम कर काटा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें