14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कचरे को बिना ढके कूड़ा उठाने पर निगम कर्मी बना सड़क शत्रु, लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में सड़क पर कचरा फेंकने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में एक निगम कर्मी से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. 'मेरी सड़क मेरी जवाबदेही' के तहत निगम की ओर से अपनी कर्मियों पर भी कार्रवाई हो रही है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना को साफ और सुंदर बनाने की तैयारी में नगर निगम लगातार जुटा है. इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. नगर निगम की ओर से मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान जारी है. इस मुहिम में आम लोगों को भी जोड़ा जा रहा है. जिले के सभी 75 वार्डों में सफाई का काम चलाया जा रहा है. सड़क पर कचरा फेंकने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में कचरे को बिना ढके कूड़ा उठाने पर निगम कर्मी पर जुर्माना लग गया. ‘मेरी सड़क मेरी जवाबदेही’ के तहत निगम की ओर से अपनी कर्मियों पर ही कार्रवाई की जा रही है. निगम राजधानी को साफ बनाने के लिए पूरी तरीके से सख्त है.

हाइवा के कचरे को बिना ढके कूड़ा लेकर जाने पर लगा जुर्माना

इसी कड़ी में नूतन राजधानी अंचल के कर्मी राहुल कुमार पर पांच सौ का जुर्माना लगाया गया. निगम कर्मी ने जुर्माना की भरपाई की है और उसे सड़क शत्रु घोषित किया गया है. दरअसल, निगम का कर्मी हाइवा वाहन में कचरे को बिना ढके कूड़ा लेकर जा रहा था और कचरा उठा रहा था. हाइवा के कचरे को बिना ढके कूड़ा लेकर जाने से सड़क पर कचरा गिरने और सड़क के गंदा रहने की संभावना बनी रहती है. इसके लिए नगर निगम की ओर से पहले ही आदेश दिया गया था कि कोई भी गाड़ी बिना ढके कचरा लेकर नहीं जाएगी. इसके बाद निगम का ही कर्मी ऐसा करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद उसपर आर्थिक दंड वसूला गया है.

Also Read: जब हवा में बंद हो गया पटना की फ्लाइट का इंजन, मौत के मुंह में फंसे 189 यात्रियों का अंदर क्या था हाल? जानिए..
वाहन को ढकने का आदेश

इसको लेकर नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने यह निर्देश दिया है कि हर वाहन कचरा उठाने के क्रम में ढका रहेगा. वहीं, लापरवाही करने पर जुर्माना वसूलने की भी बात कही गई है. निगम आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि वाहन में कचरे को बिना ढके जाने पर उसकी फोटो खींचकर देने वाले को 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. मालूम हो कि किसी भी कीमत पर कचरा सड़कों पर न फेंका जाये, इसके लिए एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की गई है. यह जानकारी निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी थी.

Also Read: मुंगेर में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, बेटे पर भी फायरिंग, बिहार में क्राइम की अन्य बड़ी खबर जानें..

इस मुह्म के तीसरे दिन 80 सड़क शत्रुओं की पहचान हुई थी और कुल 40 हजार जुर्माना वसूला गया था. मेरी सड़क मेरी जबावदेही अभियान के तीसरे दिन 80 सड़क शत्रुओं की पहचान हुई. इन पर 40 हजार रुपये जुर्माना किया गया. इनमें 47 लोगों की पहचान आइट्रीपलसी के कैमरों से हुई,जबकि 33 लोगों को नगर निगम कर्मियों ने पकड़कर जुर्माना किया. गांधी मैदान और पुलिस लाइन के पास वार्ड नंबर 27 में 10 लोगों को सड़क पर गंदगी फैलाते पाकर स्थानीय कर्मियों की टीम ने 500-500 रुपये का जुर्माना लिया.

शहर को साफ रखने की पहल

लोगों के सड़कों को साफ नहीं रखने पर और खुद को नहीं बदलने पर नगर निगम उन्हें सड़क शत्रु का दर्जा दे रहा है. इन लोगों से जुर्माना के तौर पर 500 की राशि वसूली जा रही है. मालूम हो कि सड़कों की सफाई के लिए सफाई मित्रों का चयन किया गया है. इनकी जवाबदेही को तय किया गया है. साथ ही इनका नाम और मोबाइल नंबर भी चिन्हित स्थल पर प्रदर्शित किया गया है. सड़क शत्रु को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. एक अगस्त से 15 अगस्त तक शहर में गंदगी फैलाने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना वसूले का तय किया गया है. शहर को साफ रखने की यह पहल है.

Also Read: ‘संसद में नीतीश कुमार’ पुस्तक का हुआ विमोचन, जानिए बिहार के सीएम को लेकर इस किताब में क्या है जिक्र..

गौरतलब है कि सड़कों को गंदा करने वालों पर CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही हैं. इसके अलावा इंटीग्रेड कंट्रोल रुम से इसकी मोनिट्रेरिंग की जा रही है. पटना नगर निगम के खास अभियान के तहत सड़क को गंदा करने वाले को सड़क शत्रु का टैग दिया जा रहा है. इनसे 500 रुपए जुर्माना वसूले जा रहे है. इस जुर्माने को ऑनलाइन भरना है. इसके लिए QR कोड भी जारी कर दिया गया था. सड़क को गंदा करने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है और इनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस कार्यक्रम को एक से 15 अगस्त तक आयोजित किया गया है और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें