बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नाइट गार्ड की हत्या, एक सप्ताह में तीसरे पहरेदार का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत अयाची ग्राम फेज 2 में एक नाइट गॉड की हत्या कर दी गई है. दरअसल, जिले में एक हफ्ते के भीतर तीसरे गॉड की हत्या हुई है. जबकि, एक गार्ड घायल है और वह अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल, हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत अयाची ग्राम फेज 2 में एक नाइट गॉड की हत्या कर दी गई है. दरअसल, जिले में एक हफ्ते के भीतर तीसरे गॉड की हत्या हुई है. जबकि, एक गार्ड घायल है और वह अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल, हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक गॉड शंकर कुमार समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना अंतर्गत गौसपुर गांव का निवासी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक जिले के एक गौशाला में रात्री पहरेदार था. यह यहां करीब तीन महीने से गॉड की नौकरी कर रहा था. लेकिन, रविवार की रात उसकी हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. वारदात की खबर मिलते ही नगर डीएसपी राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना से पुलिस भी काफी शख्त नजर आ रही है. पुलिस इस मामले पर छानबीन कर कही है. साथ ही अपराधी की तलाश में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंघाला जा रहा है.
Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे बिहार के छात्र मंगलवार को लौटेंगे वापस, भेजा जाएगा विशेष विमान
CCTV फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल से बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रात्रि प्रहरी की हत्या हुई है. इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सभी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होनें जानकारी दी है कि मौके से प्राप्त अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई चल रही है. उन्होनें कहा कि जितनी भी हत्याएं अब तक सामने आई हैं, उनमें किसी प्रकार की कोई दुश्मनी का पता नहीं चला है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही मामले के खुलासा का भरोसा दिलाया है.
Also Read: पटना जंक्शन के ऑटो स्टैंड की बदलेगी जगह, स्टेशन में पीक और ड्रॉप के लिए नई व्यवस्था, जानें बदलाव की वजह