Bihar News : पटना में जल्द ही प्रमुख स्थानों पर मिलेगा नीरा, 510 दुकानदारों को मिला लाइसेंस
फिलहाल पटना जू गेट नंबर दो के बाहर नीरा की बिक्री हो रही है. रोजाना करीब 20 से 25 लीटर नीरा यहां बिक रहा है. एक गिलास नीरा के लिए 10 रुपये लिये जा रहे हैं.
पटना. पटना में कुछ दिनों में 10 से 15 स्थानों पर नीरा की बिक्री होने लगेगी. पटना जू में भी दो और स्थानों पर नीरा बिक्री का स्टॉल खोलने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जीविका की ओर से जू अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है. सब कुछ ठीक रहा, तो पटना जू में भी अब नीरा की बिक्री होगी. फिलहाल पटना जू गेट नंबर दो के बाहर नीरा की बिक्री हो रही है. रोजाना करीब 20 से 25 लीटर नीरा यहां बिक रहा है. एक गिलास नीरा के लिए 10 रुपये लिये जा रहे हैं.
ताड़ी बेचने वाले अब बेचेंगे नीरा
शराबबंदी के बाद ताड़ी बेचने वालों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए सरकार नीरा को बढ़ावा दे रही है. नीरा आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए जीविका के सहयोग से 790 परिवारों को नीरा बनाने से लेकर इसकी मार्केटिंग तक की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इनमें से 510 को नीरा की बिक्री करने का लाइसेंस भी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से मिल चुका है.
लाइसेंस पाने वालों को जीविका के उत्पाद समूहों से जोड़ दिया गया है. लाइसेंस पाने वाले वे लोग हैं, जो पहले ताड़ी के उत्पादक हुआ करते थे. अब ताड़ी बेचना छोड़ चुके ये लोग आधुनिक तरीके से नीरा बेचेंगे. नारियल पानी की तरह नीरा बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है. इसके लिए जीविका की ओर से लोगों को नीरा पीने के लाभ भी बताये जायेंगे.
काउंटर बनाने की लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
जीविका की ओर से नीरा उत्पादकों को उत्पाद समूहों से जोड़ दिया गया है. जीविका से इनके परिवार की महिलाएं जुड़ी हैं. इनके माध्यम से ताड़-खजूर के पेड़ से नीरा निकालने वाले पुरुषों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
इन उत्पादक समूहों से जुड़े लोगों को नीरा बिक्री काउंटर या इसके उत्पादन और बिक्री से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जायेगी. जीविका के प्रखंड कार्यालय की ओर से मांग आने के बाद अगले 10 से 15 दिनों में आर्थिक सहायता पहुंचने लगेगी.