Loading election data...

Bihar News: बिहार के इस जिले में लागू हुआ नयी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें जरूरी बातें नहीं तो एक्शन में दिख रही यातायात पुलिस

Bihar News: नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के पहले दिन आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Radheshyam Kushwaha | September 6, 2024 7:34 PM

Bihar News: बिहार के हाजीपुर शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था के पहले दिन व्यवस्था को लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. शहर के यादव चौक, त्रिमूर्ति चौक, नखास चौक, गांधी चौक रामाशीष चौक, पासवान चौक आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों ने नये ट्रैफिक प्लान व रूट की जानकारी देती दिखी. हालांकि नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के पहले दिन आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर लोग पुलिस से कहासुनी भी करते देखे गये.

पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी नये रूट की जानकारी

मालूम हो कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम यशपाल मीणा, एसपी हरकिशोर राय एवं नगर परिषद के इओ सुशील कुमार के संयुक्त बैठक के बाद लिए गये निर्णय पर बनाये गये मास्टर प्लान को शहर में शुक्रवार से लागू कर दिया गया. प्लान के तहत पहले पूरे शहर में यातायात पुलिस एवं नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह तक यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया था. इस दौरान सड़क तक दुकान का सामान सजाने वाले लगभग तीन सौ से अधिक दुकानदारों को नोटिस दी गयी थी. एसपी द्वारा मास्टर प्लान की घोषणा किए जाने के बाद यातायात पुलिस एक्शन में दिख रही है.

नो इंट्री एवं वन वे वाले मार्ग के चौराहे पर तैनात रही ट्रैफिक पुलिस

यातायात डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है. प्लान के तहत शहर के सभी चिन्हित मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की तैनाती की गयी है. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल को शहर के विभिन्न पोस्ट पर तैनात किया गया है. इसके तहत विभिन्न चौक एवं नुक्कड़ पर साइन बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरु कराई जा रहा है. फिलहाल लोगों को पुलिस निर्धारित मार्ग से आने जाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी तथा लोगों को यातायात नियम की जानकारी देगी.

Also Read: Gaya News: गया में परिवार के सभी सदस्यों को पहले किया बाथरूम में लॉक, फिर दिया हैरान करने वाली घटना को अंजाम

अगले सप्ताह से नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का कटेगा चालान

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अगले सप्ताह तक शहर में यातायात सुरक्षा एवं नियमों के पालन को लेकर साइन बोर्ड आदि लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. लोगों में एक सप्ताह तक जागरूकता फैलाने के बाद नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाएगा. वन वे एवं नो इंट्री वाले मार्ग पर नियम का पालन कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ कर्मी भी तैनात किये जाएंगे. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए नगर परिषद प्रशासन से भी बात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version