Bihar Cabinet Meeting: साल 2021 के अंतिम बैठक में नीतीश कैबिनेट ने 14 एजेंडों पर लगाई मुहर, जानें खास बातें
Bihar News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.
Bihar Cabinet Meeting मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. साल 2021 के अंतिम कैबिनेट बैठक के दौरान सेवा विस्तार के साथ ही बर्खास्तगी का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही कैबिनेट मुख्य सचिव का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में वह साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे.
इसके अलावा आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि युवा शक्ति के लिए 389 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही 2022-23 में 89 आइटीआई की स्थापना की जाएगी. वहीं, राज्य में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईको-पर्यटन संभाग की स्थापना और 22 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है.
इसके अलावा आज संपन्न हुई नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि युवा शक्ति के लिए 389 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही 2022-23 में 89 आइटीआई की स्थापना की जाएगी. वहीं, राज्य में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईको-पर्यटन संभाग की स्थापना और 22 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है.
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अन्य निर्णय…
– को-पर्यटन संभाग की स्थापना और 22 पदों के सृजन की स्वीकृति
– बीपीएससी, एसएससी, तकनीकी सेवा आयोग, विश्वविद्यालय सेवा आयोग समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए स्कूटनी कार्य करने वाले कर्मियों की पारिश्रमिक दर को पुनः निर्धारित करने की स्वीकृति
– राजगीर नेचर सफारी के संचालन के लिए 38 पदों के सृजन की स्वीकृति
– बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता पद पर संजय कुमार को 1 साल का एक्टेंशन
– बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर तीन नए नगर निकायों के गठन को मंजूरी. साथ ही सात नगर निकायों का उत्क्रमण और 2 नगर निकायों का विस्तार और 7 नगर निकायों के नाम में संशोधन की मंजूरी
– दरभंगा के निलंबित मेडिकल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह को बर्खास्त
Also Read: बिहार के शराबबंदी कानून पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने खड़े किए सवाल, बताया अदूरदर्शी फैसला