Bihar news: मंत्री बिजेंद्र यादव एयर एम्बुलेंस से जाएंगे दिल्ली, कई गंभीर बीमारियों से हैं ग्रसित

Bihar news: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra yadav) को बीते कुछ दिनों से तबीयत नासाज चल रही है. बीते दिनों उनको को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उनको एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 5:27 PM

पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra yadav) को बीते कुछ दिनों से तबीयत नासाज चल रही है. उनको बीते दिनों राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस (IGIMS) भर्ती कराया गया था. हालांकि वर्तमान में उनका उनके आवास पर ही डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही थी. लेकिन अचानक असहज महसूस होने के बाद सोमवार की शाम 4 बजे के बाद उनको एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाया जाएगा. जहां उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा.

एम्स में कराया जाएगा भर्ती

बता दें कि नीतीश कुमार की कैबिनेट के सबसे अनुभवी मंत्री को भर्ती बिजेंद्र यादव के हार्ट में गंभीर समस्या है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके सीने में भी पानी मिला है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बिजेंद्र यादव की तबीयत खराब हो गई थी. उनको पटना के IGMS में दाखिल कराया गया था. लेकिन वर्तमान में उनका उपाचर उनके पटना स्थित घर पर ही किया जा रहा था. लेकिन बिजेंद्र यादव के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने ऊर्जा मंत्री को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया. सोमवार की शाम उनको दिल्ली ले जाया जाएगा.

इन बीमारियों से ग्रसित हैं मंत्री

  • हार्ट में गंभीर समस्या

  • सीने में पानी

  • सांस लेने में हो रही दिक्कत

  • खांसी भी हो रही है

  • बाईं तरफ का हार्ट कम काम कर रहा

  • बीते माह कोरोना संक्रमित भी हुए थे

  • बीते दिनों पटना IGMS में कराया गया था भर्ती

  • एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा

  • दिल्ली एम्स में कराया जाएगा दाखिल

कोरोना संक्रमित भी हो गए थे मंत्री बिजेंद्र यादव

बता दें कि मंत्री बिजेंद्र यादव को हार्ट में गंभीर समस्या है. इसके अलावे उनके सीने में भी पानी मिला है. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. लगभग दो माह पूर्व ऊर्जा मंत्री कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. पिछले सप्ताह से उन्हें काफी खांसी भी हो रही थी. दवाइयों से उसमें सुधार नहीं हो रहा था, सीने में हल्की दर्द की भी शिकायत थी. जांच में पाया गया है कि बिजेंद्र यादव का बाईं तरफ का हार्ट कम काम कर रहा है. हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था.

Next Article

Exit mobile version