23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षा विभाग का एलान, फरवरी के अंतिम हफ्ते में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को एलान किया है कि फरवरी महीने के अंतिम हफ्ते में चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

Bihar News : बिहार में शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को एलान किया है कि आने वाले नव वर्ष के फरवरी महीने के अंतिम हफ्ते में चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रमाणपत्रों की जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

शिक्षा विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र लिख कर राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्रों के जांच में देर होने की स्थिति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे.

जानकारी के मुताबिक, छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक के नियोजन में 90 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली की जानी है. पहले और द्वितीय राउंड की काउंसिलिंग में 38 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जबकि बाकी बचे 13 हजार पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग जनवरी महीने में की जाएगी.

वहीं, जुलाई और अगस्त महीने में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की दो राउंड की काउंसिलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है. लेकिन लगभग छह महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसको लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था. साथ ही सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया था. इधर, शिक्षा विभाग की ओर से कहा जाता रहा कि जब तक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं होगी, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा.

Also Read: बिहार के शराबबंदी कानून पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने खड़े किए सवाल, बताया अदूरदर्शी फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें