बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म टिकट और हॉस्टल की फीस पर अब नहीं लगेगा जीएसटी…

Bihar News: बिहार में अब रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट सस्ते हो गए हैं. बिहार सरकार द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट, डॉरमेट्री वेटिंग रूम, क्लॉक रूम और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | July 17, 2024 1:21 PM
an image

Bihar News: बिहार में अब रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट सस्ते हो गए हैं. बिहार सरकार द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट, डॉरमेट्री वेटिंग रूम, क्लॉक रूम और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया गया है.

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी 20000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह तक की हॉस्टल सेवाओं पर जीएसटी से छूट मिलेगी. यह फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया था और अब बिहार सरकार ने इसे लागू कर दिया है.

इस फैसले से आम लोगों को मिलेगी राहत

बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट पर पहले पांच फीसदी जीएसटी देना पड़ता था, जो अब हटा दिया गया है. इससे 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट अब 9 रुपये में मिलेगा. इस फैसला से आम लोगों को अब राहत मिलेगी. इसके अलावा बिहार सरकार ने रेलवे की कई सेवाओं को जीएसटी मुक्त कर दिया है, जिसमें डॉरमेट्री वेटिंग रूम और क्लॉक रूम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को काउंसलिंग में इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत… जानें समय और स्लॉट

हॉस्टल फीस पर भी जीएसटी से छूट

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी बड़ी राहत मिली है. उन्हें 20000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह तक की हॉस्टल सेवाओं पर भी जीएसटी से छूट दी गई है. इसके लिए छात्रों को हॉस्टल में कम से कम 90 दिनों तक रहना अनिवार्य है. पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार सरकार ने बैटरी से चलने वाले वाहनों से भी जीएसटी हटा दिया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार सरकार के इन फैसलों से बिहार की जनता को काफी राहत मिल सकती है. प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता होने से रेलवे यात्रियों को फायदा होगा. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी जीएसटी से छूट मिलने से आर्थिक मदद मिल सकेगी.

Exit mobile version