Bihar News: बिहार में पासपोर्ट (How to Apply for Passport) बनवाना पहले बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. इस अहम दस्तावेज के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना तो मानो आम था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसी क्रम में एक मार्च से पासपोर्ट (Indian Passport) बनवाना थोड़ा और आसान हो जाएगा. पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport police verification) में लगने वाला समय एक मार्च से कम हो जाएगा.
दरअसल, अब बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन में लगने वाली देरी को कम करने के लिए एम-पासपोर्ट एप (mPassport App) लॉन्च किया है. पासपोर्ट ऑफिस, मुख्यालय और थानों के बीच कागजों की अदला बदली में लगने वाले समय को खत्म करने के उद्देश्य से इंटरनेट और ई-वेरिफिकेशन के सुविधा की शुरुआत की है. एक मार्च से पूरे बिहार में एम पासपोर्ट एप लॉन्च हो जाएगा.
मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी पासपोर्ट के लिए आवेदन करने बाद पुलिस वेरिफिकेशन में कम से कम 21 दिन लगते हैं. एम पासपोर्ट एप की मदद से 10 दिन से भी कम समय में वेरिफिकेशन का काम हो जाएगा. इस एप के सहारे पुलिस सिर्फ आवेदक के आपराधिक रिकार्ड की जांच करेगी. इसके आधार पर वेरिफिकेशन हो जाएगा. इतना ही नहीं वेरिफिकेशन के लिए पुलिस आपके घर नहीं आएगी.
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रहे हैं, गुड गवर्नेंस की दिशा में काम करते हुए पासपोर्ट की सुविधा को सरल बनाया है।
पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन में 21 दिन लगते थे अब एप के माध्यम से मात्र 10 दिन में ही वेरिफिकेशन हो जाएगा। #GoodGovernance pic.twitter.com/Lf7eW1oKY3
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) February 12, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके लिए सूबे के थानों में टैबलेट बांटने का काम चल रहा है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए बिहार के सभी जिलों के दारोगा, डीएसपी और एएसपी का प्रशिक्षण( ई-पुलिसिंग की ट्रेनिंग) हाल ही में खत्म हुआ है. ई-पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत बिहार में पुलिस अधिकारियों को टैब मुहैया कराया गया है, जिससे वे पेपरलेस पुलिसिंग को बढ़ावा देंगे. बता दें कि बिहार में पटना और दरभंगा के अलावा 33 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट के आवेदन हो रहे हैं.
Posted By: Utpal kant