14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर जिले में अब होंगे पांच अंचल, सिर्फ इंस्पेक्टर करेंगे थानेदारी

भागलपुर पुलिस जिला में कुल पांच पुलिस अंचल कार्यालय को ही कार्यरत रखा है और सभी को थानावार बांट कर उन्हें केवल कांडों के पर्यवेक्षण और जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

भागलपुर. जिला के एसएसपी बाबू राम ने अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस जिला में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने भागलपुर पुलिस जिला के सभी इंस्पेक्टर थाना में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर रैंक के थानाध्यक्ष जो कि पहले अपने अधीन थानों में दर्ज नन एसआर केस का पर्यवेक्षण भी करते थे, उनके कार्य को हलका किया है. साथ ही भागलपुर पुलिस जिला में कुल पांच पुलिस अंचल कार्यालय को ही कार्यरत रखा है और सभी को थानावार बांट कर उन्हें केवल कांडों के पर्यवेक्षण और जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

किये गये बदलाव का असर भी भागलपुर पुलिस जिला में दिखने लगा है जिससे कि संगीन अपराध के कांडों में कमी आयी है. बता दें कि किये गये बदलाव में भागलपुर पुलिस जिला के तीन पुलिस अनुमंडल के अधीन दो-दो अंचल का भार सौंपा गया है. जिसमें कहलगांव पुलिस में पीरपैंती और कहलगांव अंचल को शामिल किया गया है.

पीरपैंती पुलिस अंचल में पीरपैंती, इशीपुर बाराहाट, एकचारी, बुद्धुचक, शिवनारायणपुर व बाखरपुर थाना को शामिल किया गया है. वहीं कहलगांव पुलिस अंचल में कहलगांव, घोघा, रसलपुर, सनोखर, अमडंडा, सन्हौला, अंतीचक और एनटीपीसी थाना शामिल किये गये हैं. विधि व्यवस्था पुलिस अनुमंडल में सुलतानगंज और सदर अंचल के थानों को शामिल किया गया है.

सुलतानगंज पुलिस अंचल में सुलतानगंज, अकबरनगर, शाहकुंड, सजौर, बाथ, हबीबपुर और कजरैली थाना को शामिल किया गया है. जबकि विधि व्यवस्था अनुमंडल के अधीन सदर पुलिस अंचल में जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह, बायपास और लोदीपुर थाना को शामिल किया गया है. इधर नगर पुलिस अनुमंडल में सदर अंचल के कुछ थानों और विधि व्यवस्था पुलिस अंचल के थानों को शामिल किया गया है.

सदर पुलिस अंचल के थानों में मोजाहिदपुर, बबरगंज, नाथनगर, मधुसूदनपुर और ललमटिया थाना को शामिल किया गया है. जबकि विधि व्यवस्था पुलिस अंचल के कोतवाली, जोगसर, बरारी, तिलकामांझी, जीरोमाइल, महिला, इशाकचक, तातारपुर, विश्वविद्यालय, एससी/एसटी थाना को शामिल किया गया है. जबकि यातायात पुलिस अंचल भी नगर पुलिस अनुमंडल के अधीन है, जिसमें केवल यातायात थाना ही शामिल है. बता दें कि सदर पुलिस अंचल के पांच थानों को विधि व्यवस्था अनुमंडल में और पांच थानों को नगर पुलिस अनुमंडल में पांच थानों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें