Loading election data...

बिहार: मंदिर की रेलिंग तोड़ते हुए तेल का टैंकर पलटा, रिसाव से आसपास के लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट

Bihar News: बिहार के मुजफ्फपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेल का टैंकर खगड़ा मंदिर की रेलिंग को तोड़ कर पलट गया. साथ ही टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. इस वजह से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 4:38 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेल का टैंकर खगड़ा मंदिर की रेलिंग को तोड़ कर पलट गया. साथ ही टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. इस वजह से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार यह तेल से भरा टैंकर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, इसी बीच ये दुर्घटना हुई है. दरअसल, तेल का रिसाव लगातार टैंकर से हो रहा था. जानकारी के अनुसार इस घटना में ड्राइवर जख्मी हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्रेन की मदद से टैंकर को उठाने की कोशिश

टैंकर पलटने के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं. वहां मौजूद स्थानियों का कहना है कि टैंकर से लगातार तेल का रिसाव हो रहा है, जिससे बड़ी घटना होने की संभावना है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. साथ ही अग्निशामन की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया गया. क्रेन की मदद से टैंकर को उठाने की कोशिश की गई. वहीं, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एनएच 28 के एक लेन को फिलहाल बंद कर दिया है.

Also Read: अक्षरा सिंह ने विक्रांत सिंह राजपूत से की शादी? भोजपुरी अभिनेत्री की वायरल तस्वीर ने फैंस को किया हैरान

दुर्घटना में ड्राइवर घायल

इस घटना के बारे में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया है कि इस दुर्घटना में ड्राइवर घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NH 28 के एक लेन को बंद करा दिया गया है. बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट है.

Also Read: बिहार में महादेव का ऐसा शिव लोक, जहां केवल छह महीने ही पूजा कर पाते हैं भक्त, जानें इस शिव धाम का अद्भुत रहस्य

Next Article

Exit mobile version