Bihar News: सुबह-सुबह एक्शन में पटना पुलिस, ऑन द स्पॉट वाहन चालकों का काटा जा रहा चालान

Bihar News: ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन में दिख रही है. पटना की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑन द स्पॉट चालान काटा जा रहा है.

By Aniket Kumar | December 11, 2024 11:37 AM

Bihar News: प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है. पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, राजधानी पटना के सभी थाना क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पटना पुलिस इस दौरान एक्शन मोड में दिख रही है. वाहन जांच अभियान के तहत पटना पुलिस वाहनों का ऑन द स्पॉट चालान काट रही है.  

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ एक्शन

जानकारी के अनुसार, पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ठीक इसी तरह जक्कनपुर थाना क्षेत्र शास्त्री नगर, गांधी मैदान आदि जगहों पर भी वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान पुलिस वाहनों के कागजातों की जांच कर रही है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है. दरअसल, राजधानी पटना में अपराध और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए यह विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. 

ALSO READ: Bihar News: इन ईंट भट्ठों पर लटक रही खतरे की तलवार, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लग्जरी कार से बरामद हुए थे 19 लाख रुपए

बीते दिनों पटना में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने देर रात बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान एक लग्जरी कार से 19 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे. जिस कार से पैसे बरामद किये गए थे उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. रूपसपुर बेली रोड पर देर रात आईजी गरिमा मलिक ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस को एक लग्जरी कार संदिग्ध लगी. गाड़ी की जांच की गई, तो उसमें से 19 लाख रुपए कैश बरामद हुए.

Next Article

Exit mobile version