बिहार में दिनदहाड़े एक और लूट, सीवान में बेखौफ अपराधियों ने यूनिमनी एक्सचेंज से दस लाख लूटे

Bihar News,Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा में स्‍वर्ण व्‍यवसायी की दुकान से लूट का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि सीवान में भी ऐसी ही घटना घटी है. बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े सीवान शहर के सबसे व्यस्ततम राजेंद्र पथ के यूनीमनी एक्सचेंज से हथियार के बल पर करीब 10 लाख लूट लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 7:29 PM
an image

Bihar News, Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा में स्‍वर्ण व्‍यवसायी की दुकान से लूट का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि सीवान में भी ऐसी ही घटना घटी है. बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े सीवान शहर के सबसे व्यस्त राजेंद्र पथ के यूनीमनी फाइनेंसशियल सर्विसेज लिमिटेड से हथियार के बल पर करीब 10 लाख लूट लिया.

आधा घंटे तक लूटपाट करने के दौरान जिस सेफ में गोल्ड रखा था उसे खोलवाने के लिए अपराधियों ने शाखा प्रबंधक व एक अन्य कर्मचारी की पिटाई कर दी, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण सेफ नहीं खुल सका. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिनव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को करीब 2:10 बजे चार चार अपराधी हथियार लेकर शाखा में घुस गये. उस समय बैंक का गार्ड अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल गया था. बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने शाखा प्रबंधक तथा अन्य ने ग्राहकों के मोबाइल छीन कर बंधक बना लिया तथा शौचालय में बंद कर दिया. अपराधियों ने शाखा प्रबंधक से सेफ खोलने के लिए कहा.

सेफ नहीं खोलने पर अपराधियों ने शाखा प्रबंधक की पिटाई करते हुए गोली मारने की धमकी दी. जब शाखा प्रबंधक ने सेफ खोला तो उसमें रखे करीब आठ लाख रुपये मूल्य के विदेशी करेंसी को अपराधियों ने थैले में रख लिया. इसके बाद अपराधियों ने गोल्ड वाले सेफ को खोलने के लिए कहा. सेफ नहीं खुलने पर अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखे करीब 1.60 लाख रुपये बटोर लिये. अपराधियों ने शाखा में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी निकाल लिया.

इसके बाद अपराधियों ने सेफ वाले रूम में शाखा प्रबंधक को बंद कर दिया तथा रूम में रखे दो गार्डों के बंदूक को निकाल कर गेट पर फेंक कर बाहर निकल गये. इतनी बड़ी घटना की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं हुई.

एक महिला ग्राहक ने अपना छोटा मोबाइल फोन छिपाकर रखा था. उसकी मदद से शाखा प्रबंधक ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि अपराधियों की संख्या करीब छह के आसपास थी. लूट की घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

Posted by: Utpal Kant

Exit mobile version