21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दुस्तान की नींव पर आक्रमण, एक साथ करेंगे काम, विपक्षी एकता की बैठक के बाद बोले राहुल गांधी

Bihar News: बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष के नेता एकत्रित हुए. विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस वार्ता आयोजित में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है.

Bihar News: बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक हुई. इसमें क्रांगेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे समेत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. पटना में 15 विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ. मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष के नेता एकत्रित हुए. विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. इसमें राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है.

हम सभी एक साथ करेंगे काम- राहुल गांधी

क्रांगेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिन्दूस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है. हम सभी एक साथ काम करेंगे. साथ ही विचारधारा की रक्षा करेंगे. कांग्रेस नेता ने इस दौरान यह भी जानकारी दी कि उन्हें बिहार का भोजन कराया गया. वहीं, बता दें कि अगली बैठक का आयोजन शिमला में होगा. आगामी बैठक 10 या 12 जुलाई को होगी. प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि बैठक में आपसी सहमति बनी है कि सभी लोग साथ में चुनाव लड़ेंगे.

Also Read: बिहार पहले भी बना है विपक्षी एकता का केंद्र, जानें कौन-कौन पार्टियां थीं इसमें शामिल
कांग्रेस पार्टी का मोहब्बत में भरोसा- राहुल गांधी

बता दें कि इस बैठक में शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी का मोहब्बत में भरोसा है. जबकि, भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि भाजपा को हम सभी मिलकर हराएंगे. वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की ओर से देश की नींव पर आक्रमण किया जा रहा है. इसके खिलाफ सभी मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि विपक्षी एकता की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: विपक्षी एकता की बैठक: एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें