Bihar News : घर में घुसे चोर को देख मालिक चिल्लाया, तो एक ने पकड़ा हाथ, दूसरे ने मार दी गोली

थानाध्यक्ष ने बताया कि राजू अभी खतरे से खाली है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घायल राजू बस स्टैंड स्थित एक होटल में काम करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 9:49 AM

पटना. जक्कनपुर थाना क्षेत्र में चोरी करने आये चोरों ने घर के मालिक को गोली मार दी. घटना थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जीमंडी के पास की है. घायल युवक 36 ‌वर्षीय राजू को जक्कनपुर की पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजू अभी खतरे से खाली है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घायल राजू बस स्टैंड स्थित एक होटल में काम करता है.

एक ने पकड़ा हाथ, तो दूसरे ने चला दी गोली

घायल युवक की पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि करीब तीन बजे चोर घर में घुसे थे. मकान के सटे एक पेड़ है और उसी के सहारे दो चोर घर में घुस गये. एक छत पर था और दूसरा नीचे उतर गया था. इसी दौरान मेरे पति की नींद टूट गयी और वह बाहर निकले ही थे कि चोरों की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद एक चोर ने उनका हाथ पकड़ लिया. तब तक दूसरा जो छत पर चढ़ा था, उसने ऊपर से गोली चला दी.

गोली लगते ही पति जमीन पर गिर गये. इस बात की सूचना तुरंत थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की व बगल के निजी अस्पताल में ले गये. लेकिन वहां पर उनको एडमिट नहीं लिया, जिसके बाद पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. पत्नी ने बताया कि आसपास में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है.

ठीक इसी तरह मूंगफली विक्रेता को मारी गयी थी गोली

दीघा थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास एक मूंगफली विक्रेता मो मोहसिन को भी लूटपाट के दौरान अहले सुबह अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब वह मूंगफली बेच कर टेंट में अपने साले के साथ सोया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version