18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 5 लोग धरे गए, ड्राईफ्रूट्स बेचने के बहाने महीनों से बनाया था अड्डा

Bihar News, Katihar: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बिहार के कटिहार शहर में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे.

Bihar News: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बिहार के कटिहार शहर में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे. इन सभी के पास से पाकिस्तान व अफगानिस्तान से जुड़े हुए कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार इन पांचों नागरिक में एक विदेशी नागरिक की ही निशानदेही पर अन्य चार विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है. मामले में एसपी विकास कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये पांचों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. मामला हाइप्रोफाइल का है. इस मामले में अभी कुछ भी हम बोल नहीं सकते हैं. ऊपर से जैसा दिशा निर्देश होगा. उनके बाद ही इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है.

Also Read: Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में कोरोना का टीका, कारोबार के लिए युवाओं को मिलेगा 5 लाख अनुदान, जानें- कैबिनेट के बैठक में और क्या हुए फैसले
भारत विरोधी संगठन से संबंध तो नहीं?

वहीं मिली जानकारी के अनुसार ये पांचों विदेशी नागरिक कटिहार शहर में ब्याज पर पैसा लगाने का काम कर रहे थे. जबकि अपने मेन धंधे को छुपाने के लिए यहां पर काजू, किसमिस, मेवा आदि बेच रहे थे. सूचना देने वाले विदेशी नागरिक का कहना है कि इन चारों से उसे जान का खतरा था. अपनी जान बचाने के लिए उसने उनकी सूचना दी है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि पकड़े गये विदेशी नागरिकों का पाकिस्तान, अफगानिस्तान के भारत विरोधी संगठन से संबंध हो सकते हैं.

Also Read: Nitish kumar News: बिहार की रफ्तार, नए साल में सीएम नीतीश का सपना साकार, 5 घंटे में कहीं से भी आ सकेंगे पटना
छुपा कर रह रहे थे पहचान

सूत्र बताते हैं कि पकड़े गये पाकिस्तान व अफगानिस्तान के पांचों नागरिक महीनों से अपनी पहचान छुपाकर कटिहार के चौधरी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे थे. पुलिस यह पता लगा रही है कि ये सभी नागरिक वीजा लेकर यहां आये थे या गलत तरीके से यहां दाखिल हुए और पहचान छुपाकर रह रहे थे.

मकान मालिक पर गिर सकती है गाज

जिस मकान में पांचों विदेशी नागरिक रहे थे. उस मकान मालिक पर गाज गिर सकती है. चूंकि किसी भी विदेशी नागरिक को अपने घर में रखने के पूर्व थाना सहित एसपी को इसकी सूचना देने का नियम है. इसके साथ ही उस नागरिक को आइडी कार्ड भी जमा करना है. ऐसे में सवाल उठता है कि किराये पर मकान में विदेशी नागरिक कैसे इतने दिनों तक रह गया. यदि पुलिस को मकान मालिक सही जानकारी नहीं दे पायेंगे तो कार्रवाई होनी तय है.

Also Read: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश की घोषणा पर अमल, बेटियां करेंगी स्नातक पास तो मिलेंगे 50 हजार, वित्त विभाग ने बनाया प्रस्ताव

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें