Bihar News: पाकिस्तानियों ने हैक किया वेबिनार, भद्दी गालियां देते हुए बम से उड़ाने की दी धमकी
Bihar News:पैकेजिंग ऑफ फूड प्रोडक्ट्स पर शनिवार की दोपहर एक ग्लोबल वेबिनार (Global Webinar) चल रहा था. अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बिहार विद्यापीठ (Bihar Vidyapitah) के इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग द्वारा आयोजित इस सेमिनार में सात देशों के 69 विशेषज्ञ शामिल थे.
Bihar News:पैकेजिंग ऑफ फूड प्रोडक्ट्स पर शनिवार की दोपहर एक ग्लोबल वेबिनार (Global Webinar) चल रहा था. अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बिहार विद्यापीठ (Bihar Vidyapitah) के इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग द्वारा आयोजित इस सेमिनार में सात देशों के 69 विशेषज्ञ शामिल थे. महज 30 मिनट ही बीते थे कि कुछ पाकिस्तानी हैकरों ने इसे हैक कर लिया और उसमें शामिल लोगों को भद्दी गालियां देने लगे. एक साथ कई आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी भी शामिल थी.
बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि इस वाकये से पहले महज दो वक्ता प्रमोद कुमार कर्ण और उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी और तीसरे वक्ता प्रो सुरेन्द्र सूद बोल ही रहे थे कि अचानक उनका कनेक्शन कट गया.
उन लोगों ने इसे नेटवर्क इश्यू माना और अगले वक्ता पीसीआरआइ हैदराबाद के निदेशक सह सीइओ बीके कर्ण ने जैसे ही अपनी बात शुरू करनी चाही, तभी एक साथ कई लोग इसमें बिना पूर्व परिचय या इजाजत के शामिल हो गये और किसान आंदोलन के जिक्र के साथ हिंसा की बात करने लगे.
बंद किया गया वेबिनार
ये लोग खुद को पाकिस्तानी बता रहे थे. कोई कह रहा था कि इसका आइपी नोट करो, एड्रेस पता चल गया, सबको बम से उड़ा देंगे. यह सुनने के बाद उन्होंने वेबिनार को बंद कर दिया. विजय प्रकाश ने वेबिनार को अगले दिन आयोजित करने और मामले की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई को देने की बात कही. वेबिनार में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, दुबई, तंजानिया, ओमान, केन्या और युगांडा के विशेषज्ञ शामिल थे.
Posted By; Utpal kant