पटना. जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को लापरवाही भरा बयान दिया है. उनका बयान अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पप्पू यादव शुक्रवार को बिहार के कोरोना सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल पटना NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल), का दौरा किया. पप्पू यादव ने अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों के परिजनों को अपना नंबर (9990002432) दिया. उन्होंने परिजनों को कहा कि जब भी जरूरत लगे आप कॉल कर सकती हैं. पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि कभी महंगाई तो कभी कोरोना की बात कही जा रही है. कोरोना क्या है? इससे ज्यादा तो दूसरी बीमारी से लोग हर दिन मर रहे हैं.
कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों से मुलाकात करने के बाद लापरवाही भरा बयान देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि- ‘कोरोना नाम की कोई चीज नहीं है. ना ही लोगों को इसकी जांच करानी चाहिए. यह सिर्फ सरकार की चाल है. अगर कोरोना सच में है तो जहां चुनाव हो रहे हैं वहां कोरोना की जांच क्यों नहीं हो रही है ‘ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कोविड वार्ड में मरीजों से मुलाकात करने के बाद लौटते हुए पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा- कि सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से कोरोना के नाम पर जनता के भावनाओं के साथ खेल रही है. पत्रकारों से जब वे बात कर रहे थे तब वे खुद भी मास्क नहीं पहने हुए थे और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया था.