Bihar News: पप्पू यादव के बेटे ने विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल, डेब्यू मैच में खेली 41 रनों की पारी
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया है. सार्थक ने मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. इस मुकाबले में वे 68 गेंदे खेलकर 41 रन बनाए
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया है. सांसद के बेटे सार्थक रंजन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. जिसमें उसने 41 रन बनाए हैं. बता दें कि सार्थक दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे. इस मैच में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि सार्थक रंजन साल 2017 में दिल्ली के लिए लिस्ट A मैच में डेब्यू किया था. लेकिन, वे कई दिनों से टीम से दूर चल रहे थे. विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में सार्थक ने बेहतरीन पारी खेली है. इस मुकाबले में वे 68 गेंदे खेलकर 41 रन बनाए. सार्थक की यह पारी टीम के लिए जिताऊ साबित हुई.
मध्य प्रदेश से था मुकाबला
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 48.4 ओवर में 211 रन बनाए थे. सार्थक के अलावा अनुज रावत ने भी 78 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई.
Also Read: बिहार के इन स्टेशनों पर लगेगी मसाजर मशीन, लोको पायलट और गार्डों को होगा ये फायदा
पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं सार्थक
बता दें कि सार्थक रंजन पहले भी दिल्ली के लिए 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 28 रन ही बना पाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के लिए 2 मैच खेलकर कुल 78 रन बनाए थे. उसके बाद सांसद के बेटे ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी ले लिया था. हालांकि, अब सार्थक रंजन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी किए हैं.