22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जल्द होगा तैयार, 1209 करोड़ की लागत से निर्माण

Bihar News: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अब शहरवासियों को जल्द ही देखने को मिलेगा. इस भवन के निर्माण में तमाम आधुनिक तरीकों और तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस दो मंजिले भवन में अब तक फाउंडेशन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का कार्य पूरा हो गया है.

Bihar News: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अब शहरवासियों को जल्द ही देखने को मिलेगा. इस भवन के निर्माण में तमाम आधुनिक तरीकों और तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस दो मंजिले भवन में अब तक फाउंडेशन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का कार्य पूरा हो गया है और साथ ही उस एप्रोच फ्लाइओवर का भी काम पूरा होने वाला ही है, जिसके माध्यम से लोग डिपार्चर फ्लोर तक जाया जा सकेंगे. इन सभी कार्यों के बाद टर्मिनल भवन को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसमें तकरीबन आठ से नौ महीने लगेंगे. यह भवन अगले वर्ष मार्च अंत तक या अप्रैल तक पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा.

भवन की फ्लोरिंग खूबसूरत टाइल्स से की जायेगी

आपको बता दें कि इस भवन के कंक्रीट स्ट्रक्चर के बाद, इसके ऊपर स्टील ट्रश का स्ट्रक्चर बना कर उसे बेहतर लुक दिया जायेगा. साथ ही मेटलिक शीट का इस्तेमाल कर रूफ टॉप का निर्माण भी किया जायेगा, जो टर्मिनल भवन को भव्य रूप देगा. खूबसूरत टाइल्स से फ्लोरिंग की जायेगी. उसके बाद बिजली की वायरिंग और फॉल्स सिलिंग का काम होगा. अंत में प्लास्टर ऑफ पेरिस से दीवार बनाने और उसकी पेंटिंग का काम होगा. इसमें मिथिला पेंटिंग का भी इस्तेमाल होगा. 1209 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन से दिसंबर 2022 तक पूरा होना था. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से निर्माण में थोड़ी देर हो गई.

Also Read: पटना में बाबा बागेश्वर का जोरदार स्वागत, हनुमत कथा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए अपनाएं ये रूट
नया टर्मिनल भवन वर्ष 2024 के अप्रैल महीने तक होगा पूरा

इस एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन, जिसकी सालाना क्षमता तकरीबन 50 लाख यात्रियों की है. उसका निर्माण कार्य वर्ष 2019 के दिसंबर में शुरू हुआ था. इस भवन को साल 2022 के दिसंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन उसके बाद कोरोना आ जाने से इसके काम की गति में थोड़ी कमी आ गई. पहले इसके पूरा होने की संभावित तिथि जुलाई 2023 थी और फिर दिसंबर 2023 बतायी गयी थी. लेकिन,अब पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन वर्ष 2024 के अप्रैल महीने तक पूरा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें