पटना में टेंपो वाला ही स्कूल गए भाई-बहन को कर रहा था अगवा, मासूमों ने ऐसे खुद को बचाया..

‍Bihar News: राजधानी पटना के दीघा स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले भाई और बहन का अपहरण कर टेंपो चालक उन्हें लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अभिषेक उर्फ गोपाल नाम का एक नया टेंपो चालक आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 10:50 AM

‍Bihar News: राजधानी पटना के दीघा स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले भाई और बहन का अपहरण कर टेंपो चालक उन्हें लेकर जा रहा था. इसके बाद टेंपो चालक को बिक्रम के मोरियामा में ग्रामीणों ने धर दबोचा. बताया जाता है कि दानापुर कैंटोमेंट निवासी सेना के जवान ओम प्रकाश यादव का बेटा सात वर्षीय आर्यन कुमार तीसरी कक्षा का छात्र है. साथ ही उसकी बड़ी बहन तमन्ना चौथी की छात्रा है. दोनों भाई-बहन रोजाना टेंपो से स्कूल जाते और आते थे. वहीं, दो दिन पहले उन्हें स्कूल ले जाने के लिए अभिषेक उर्फ गोपाल नाम का एक नया टेंपो चालक आया था.

ग्रामीणों ने चालक की जमकर की पिटाई

वह आर्यन और तमन्ना को स्कूल लेकर गया. स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों को दानापुर कैंटोमेंट स्थित उनके घर न ले जाकर कहीं और ले जाने लगा. इसके बाद दोनों बच्चे डरे-सहमे टेंपो में चुपचाप बैठे रहे. इसी बीच बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियार गांव के पास चालक गुटखा खाने के लिए एक गुमटी पर रुका. इसी बीच टेंपो में बैठे दोनों बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को अपने कब्जे में लेकर टेंपो चालक की जमकर पिटाई कर डाली.

Also Read: पटना से गायब हुई थी नाबालिग लड़की, अब 4 साल बाद पास में मिला 2 साल का बच्चा, जानिए मामला..
टेंपो चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

ग्रामीणों ने ही 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची बिक्रम पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ थाने लेकर गई. इसके अलावा टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बच्चों से पूछताछ के बाद उनके घर सूचना दी. थोड़ी देर बाद बच्चों के नाना राम प्रवेश यादव थाने पहुंचे. इसी बीच थाने से सूचना मिली की बच्चे बिक्रम थाने में हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता गुजरात में पोस्टेड हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों बच्चों को राम प्रवेश यादव को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version