Bihar: राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली व समाधि स्थल की दुर्दशा को लेकर जवाब दायर नहीं करने पर टली सुनवाई

Bihar News भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई और वहां के साथ ही पटना स्थित उनके स्मारक की दयनीय स्थिति को लेकर दायर लोकहित याचिका पर पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हुई. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 3:08 PM
an image

Bihar News भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई और वहां के साथ ही पटना स्थित उनके स्मारक की दयनीय स्थिति को लेकर दायर लोकहित याचिका पर पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हुई. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के अधिवक्ता विकास कुमार द्वारा दायर यह जनहित याचिका चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिये सूचीबद्ध थी. अदालती आदेश के बाद भी जब केन्द्र सरकार (Center Government) के आर्केलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) और बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा शपथ पत्र दायर नहीं किया गया, तो हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई नहीं की. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 13 जनवरी निर्धारित किया है.

इसके पूर्व हाई कोर्ट ने इस लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार के आर्केलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और बिहार सरकार को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में 11 जनवरी तक निश्चित रूप से अपना अपना हलफनामा दायर कर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. जब दोनों पक्षकार द्वारा इस मामले में कोई भी जबाब नहीं दायर किया गया, तो खंडपीठ ने इसकी सुनवाई टाल दी.

Also Read: Bihar Board 12th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version