बिहार: चोरी के बाद कार्रवाई में देरी, तो मुहल्ले वालों ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप, जानें फिर कैसे चोर को पकड़ा
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित राजीवनगर के रोड नंबर 24 (पी) में चोरी की घटना सामने आई. इसके बाद लोगों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. कारर्वाई में थोड़ी देने होने पर स्थानीय लोग खुद चोर को पकड़ने में जुट गए.
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित राजीवनगर के रोड नंबर 24 (पी) में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस की कारर्वाई में थोड़ी देरी हुई को स्थानीय लोग खुद ही चोर को पकड़ने में जुट गए. चोरी की घटना से परेशान लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. इसके बाद यह इस ग्रुप में चोरों की तस्वीर साझा करते थे. इसी के आधार पर इन्होंने चोरों को पकड़ा है. फिलहाल, इस चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसे जेल भी भेज दिया गया है.
अन्य चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
चोरी की घटना से परेशान लोगों ने चोर को पकड़ लिया. हालांकि, उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि सात चोर भागने में सफल हो गए है. चोरी की वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड हो गई थी. वहीं, जब चोर फिर से चोरी करने के लिए पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद इसे जेल भेज दिया गया है. यह आरोपी घुड़दौड़ रोड का रहने वाला है. पुलिस अब इसके साथी की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है कि आरोपित दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था.
Also Read: Kargil Diwas: सालगिरह छोड़ कारगिल की युद्ध भूमि पहुंचे गणेश प्रसाद, जानें दुश्मनों का हौसला तोड़ने की कहानी
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
चोरी के इरादे से आए चोर को देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. इसने एक घर की छत से दूसरे घर के छत के जरिए भागने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों ने इसे पकड़ लिया और इसकी जमकर पिटाई की. इस खबर के मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि चोरी से परेशान मुहल्ले वालों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर चोर की तस्वीर साझा करके उसे पकड़ लिया है. आरोपी कहां रहता है, इसकी भी जानकारी लोगों ने साझा कर ली. सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है.
चोरी की घटना में हुआ इजाफा
बता दें कि इधर राजधानी में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने की मांटेसरी गली में रहने वाले अशोक कुमार तिवारी के फ्लैट से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के गहने व अन्य सामान चुरा लिया. जिस समय यह घटना हुई, वह लखनऊ में थे. वह जब पटना लौटे, तो चोरी की लिखित शिकायत श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
मधेपुरा के साहुगढ़ इलाके के रहने वाले दीपक कुमार के गले से 1.60 लाख की सोने की चेन व लॉकेट छीन कर बाइक सवार बदमाश भाग गये. यह घटना कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में सम्राट होटल की बगल वाली गली में घटित हुई है. वह किसी काम से पटना आये हुए थे और मगध होटल में ठहरे हुए थे. इसी दौरान गुमटीनुमा दुकान से कुछ खरीद कर वापस लौट रहे थे और उनके पीछे से बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और चेन व लॉकेट को छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में दीपक कुमार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
इधर, गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे राजेश रंजन के गले से गेट नंबर दस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है. राजेश रंजन कदमकुआं थाने के दरियापुर इलाके के रहने वाले हैं.
वहीं, साइबर अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है. लगातार लोगों को ठग अपना शिकार बना रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने राजाबाजार निवासी श्रवण कुमार के खाते से आरइपीएस (आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में श्रवण कुमार ने शास्त्रीनगर थान में मामला दर्ज करा दिया है. साइबर बदमाशों ने उनके खाते से सात बार में सारी रकम की निकासी की है. वहीं, यारपुर राजपुताना निवासी पंकज कुमार के खाते से 25 हजार की निकासी कर ली गई है. इस संबंध में पंकज कुमार ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया है. पंकज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें साइबर बदमाश ने फोन कर बोला कि पैन कार्ड नंबर बताइये और अगर कार्ड नहीं है तो एक लिंक भेज रहे हैं. लिंक आया तो उन्होंने क्लिक कर दिया, इसके बाद रुपये की निकासी हो गयी.