18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सरकारी जमीन की खरीद बिक्री पर लोगों का फूटा आक्रोश, भूमि माफियाओं पर जमीन बिक्री का लगाया आरोप

Bihar News: सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करना है, उसके लिए भी जमीन चिन्हित नहीं की जा रही है.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण बगहा स्थित सेमरा-लबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर व मंझरिया पंचायत के बहरी स्थान गांव के समीप सरकारी जमीन की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश सहनी के नेतृत्व में बैठक कर जमीन बिक्री करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छितौनी निवासी विजय तुलस्यान सहित उनके भाइयों द्वारा अंचल कर्मियों की मिलीभगत से श्रीपतनगर गांव के समीप व बहरी स्थान विद्यालय के सामने लगभग 15 एकड़ सरकारी जमीन को डेढ़ से दो लाख रुपये कट्ठा बेचा गया है. इस बीच भी जमीन की बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना अंचल को देने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगायी जा रही है.

डेढ़ से दो लाख कट्ठा की दर पर बेचा जा रही है सरकारी जमीन

दूसरी तरफ श्रीपतनगर के दो दर्जन कटाव पीड़ितों को यह कहकर जमीन नहीं दी जा रही है कि सरकारी जमीन खोजी जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करना है, उसके लिए भी जमीन चिन्हित नहीं की जा रही है. उच्च विद्यालय नैनहा अवस्थित बहरी स्थान के पास जमीन नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. बच्चों के खेलने के विद्यालय में फील्ड भी नहीं है. जबकि इसी विद्यालय के सामने 10 एकड़ जमीन तुलस्यान बंधुओं ने बेच दिया है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जारी किया नया नोटिस, अब भूमि सर्वे में इन कागजातों की जरूरत नहीं, सिर्फ ये देना होगा दस्तावेज

प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में प्रदर्शन करते ग्रामीण

तत्कालीन सीओ ललित कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के समय इस बिक्री पर रोक लगाते हुए खरीदारों द्वारा बनाई गयी झोपड़ी को भी गिरा दिया गया था, लेकिन कुछ माह बाद दोबारा उस स्थान पर झोपड़ी बनने के साथ बिक्री कार्य शुरू हो गया. वहीं श्रीपतनगर से पैक्स गोदाम के बीच सड़क की जमीन भी इन लोगों द्वारा बेची गयी है. प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि श्रीपतनगर में बैठक कर लोगों में यह सहमति बनी कि अगर जल्द उच्चस्तरीय टीम द्वारा जांच कर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग अंचल के सामने धरना देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें