Bihar News: होली से पहले बिहारवासियों को महंगाई का झटका! ऑटो के बाद अब बसों के किराए में 20 फीसदी की बढ़ोतरी
Bihar News: कोरोना महामारी से उत्पन्न मुश्किलों (Corona Effect in Bihar) के बाद आम लोग अब महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे हैं. लोगों की रसोई का बजट (LPG Price) बिगड़ चुका है. इधर,पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम का असर ऑटो के बाद बसों के किराये (Bus Fare) पर पड़ने लगा है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग (Transport Department,Bihar) की इजाजत के बिना ही बिहार ट्रांसपोर्ट मोटर फेडरेशन ने लंबी रूट की बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
Bihar News: कोरोना महामारी से उत्पन्न मुश्किलों (Corona Effect in Bihar) के बाद आम लोग अब महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे हैं. लोगों की रसोई का बजट (LPG Price) बिगड़ चुका है. इधर,पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम का असर ऑटो के बाद बसों के किराये (Bus Fare) पर पड़ने लगा है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग (Transport Department,Bihar) की इजाजत के बिना ही बिहार ट्रांसपोर्ट मोटर फेडरेशन ने लंबी रूट की बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
इसके कारण प्राइवेट बस में सफर करने वाले यात्रियों को अब 40 से 80 रुपये तक ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. 20 फीसदी बढ़ा किराया 14 मार्च की रात के 12 बजे (15 मार्च) के बाद से लागू होगा. हालांकि इससे पहले ही कई जिलों में बस के कंडक्टर यात्री से बढ़ा किराया वसूलने लगे हैं. इसको लेकर यात्री व कंडक्टर में बहस भी हो रही है.
किराये बढ़ोतरी में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि जहां का किराया 15 से 17 रुपये के बीच होता है उसे 15 तय किया जायेगा और जहां का किराया 18 से 20 रुपये के बीच है उसे 20 रुपये, अर्थात 5 के गुणक में किराया तय होगा ताकि ग्राहकों को खुल्ले को लेकर परेशानी ना हो.
Bihar News: मुजफ्फरपुर बस स्टैंड से प्रस्तावित भाड़ा
जगह – पुराना (सामान्य) -नया -पुराना (एसी) नया
-
– पटना -110 -135 -130 -160 रुपये प्रति यात्री
-
– हाजीपुर -90- 115- 115- 130 रुपये प्रति यात्री
-
– दरभंगा- 80- 100 -100- 125 रुपये प्रति यात्री
-
– मधुबनी -145 -170 -170- 200 रुपये प्रति यात्री
-
– समस्तीपुर -80 -100 -100 -125 रुपये प्रति यात्री
-
– मोतिहारी -100 -120 -120 -140 रुपये प्रति यात्री
-
– बेतिया -175 -200- 200- 230 रुपये प्रति यात्री
-
– बेगूसराय- 120 -150- 150 -180 रुपये प्रति यात्री
-
– पूर्णिया -300 -360 -360 -410 रुपये प्रति यात्री
-
– भागलपुर 300- 370 -350 -400 रुपये प्रति यात्री
(नोट : यह प्रस्तावित किराया है इसमें थोड़ा अंतर हो सकता है)
Patna News: पटना में कम हुआ इ-बसों का किराया
परिवहन निगम की पटना गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के लिए चलनेवाली इलेक्ट्रिक बसों के किराये में कमी की गयी है. बेली रोड में चलनेवाली इलेक्ट्रिक बस में अब सबसे कम 10 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये लग रहा है. नयी दरें शनिवार से लागू हो गई है. पहले न्यूनतम किराया 20 रुपये था. अब गांधी मैदान से पटना जंक्शन जाने में 10 रुपये, जबकि दानापुर जंक्शन जाने में 45 रुपये देने होंगे.
जानकारों के अनुसार नगर बस सेवा में रूट संख्या 111ए पर चलनेवाली इलेक्ट्रिक बसों के किराया में कमी की गयी है. पहले किराया अधिक होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या कम रहती थी. न्यूनतम किराया 20 रुपये होने से लोग बस में सवार नहीं होते थे. इलेक्ट्रिक बस के एयरपोर्ट, राजगीर व मुजफ्फरपुर रूट के किराये में कमी नहीं की गयी है.
Posted By: Utpal Kant