बिहार के अलग-अलग जिलों से कभी शराब, कभी तेल, तो कभी मछली लूटने की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन, अब नया मामला मुर्गा लूटने (Murga Loot) का आया है. दरअसल, बिहार के आरा जिले के भोजपुर में मुर्गे से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई है. उसे देखकर आप अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे.
जानकारी के अनुसार मुर्गों से भरा पिकअप गाड़ी बक्सर से आरा आ रही थी। पिकअप में भरा मुर्गा पिरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी व्यक्ति का था. गाड़ी में लगभग 900 किलो मुर्गा लोड था. तभी गाड़ी के टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद वाहन में चालक और उपचालक गाड़ी के अंदर फंस गए. हद तो तब हो गई जब चालक और उपचालक अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा. लेकिन स्थानीय ग्रामीण और राहगीर घायल को बचाने के बजाय मुर्गा लूटने में व्यस्त रहे और गाड़ी पर लदे आधा से ज्यादा मुर्गा लूट कर पार्टी मनाने के लिए रवाना हो गए.
इस हादसे में पिकअप सवार ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां से डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान बरौली गांव निवासी बसंत कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई है.
हादसे में गाड़ी पर लदे सैकड़ों मुर्गे की मौत गाड़ी के अंदर दबने से हो गई. घटना के बाद लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. लोगों ने मरे मुर्गों को भी नहीं छोड़ा. गाड़ी पर लगभग 900 किलो मुर्गा लोड था. जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये थे.
हादसे के बाद लोग मुर्गा लूटने में इस कदर व्यस्त हो गए थे कि गाड़ी के अंदर फंसे चालक और उपचालक कि जान को बचाना लोगों ने उचित नहीं समझा. जिसके हाथ जितना मुर्गा लगा, वो उतना ही खुश नजर आया. घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन के अंदर से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मुर्गा लूटने वाले ग्रामीणों को भगाते हुए जमकर फटकार लगाया.