Bihar News: पटना में होटल के कमरे में अय्याशी करने की फिराक में रहे प्रेमी युगल गिरफ्तार

Bihar News पटना में शराब के नशेबाजों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी के दौरान नशे में धुत युवक-युवती को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 10:38 PM

Bihar News बिहार की राजधानी पटना में शराब के नशेबाजों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी के दौरान नशे में धुत युवक-युवती को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की बात सामने आई है.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सख्ती के बावजूद शराब पार्टी बंद नहीं हो पा रही है. पटना में कुछ लोगों को कानूनी कार्रवाई का खौफ तक नहीं है. बीती रात पटना के एक होटल में शराब पार्टी करते एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया गया है. पार्टी के लिए कोलाकाता से प्रेमिका पटना आयी थी. इस पार्टी की गुप्त सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस होटल पहुंच गयी.

होटल में छोपमारी के दौरान मैनेजर और युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तर कर लिया. मौके से शराब की बोतलें और बिना नंबर की गाड़ी भी जब्‍त की गई है. बताया जा रहा है कि होटल से गिरफ्तार की गयी युवती को कोलकाता से बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. पुलिस गिरफ्तार युवक से शराब कहां से लाए इस बाबत पूछताछ करने में जुट गई है.

Also Read: Bihar Weather News : पटना में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें बिहार के अन्य जिलों का हाल

Next Article

Exit mobile version