Bihar News: मुजफ्फरपुर में हिसंक हुई पब्लिक, पुलिस पर हमला, जवाब में पुलिस ने की ये कार्रवाई
Bihar News बिहार के मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इसके जवाब में पुलिस की ओर से कई राउंड गोली भी चलायी गयी है.
Bihar News बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में रास्ता के विवाद को लेकर बुधवार को पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस की ओर से सड़क बंद किए जाने की आशंका पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. यह विरोध धीरे – धीरे हिसंक रुप धारन कर लिया. झड़प से शुरू होकर विवाद रोड़ेबाजी में बदल गया.
पुलिस पर हमला
माहौल बिगड़ने के बाद पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पश्चिमी पुलिस अनुमंडल के सभी थानेदार मौके पर पहुंच गए. पुलिस कार्यालय से वरिय पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. एसडीओ पश्चिमी ब्रजेश कुमार, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और सरैया एसडीपीओ अभी भी मौके पर कैंप कर रहें हैं.
विवाद के क्या कारण थे
जानकारी के अनुसार, मोतीपुर प्रखंड के मुरारपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से महवल स्टेशन के लिए एक सड़क निकलती है. उसको इंडस्ट्रीयल एरिया के अधिकारियों के द्वारा बंद किए जाने की कवायद की जा रही थी. इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. फिर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला तो पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत शुरू हो गई. हालांकि इस घटना में देर शाम तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.