Bihar News : प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस लायी थाने, बैरक में युवती की संदिग्ध हालत में मौत, जानिए पूरी घटना

युवती को थाने के एक कमरे में गले में फंदा डाले झूलते देख पुलिसकर्मी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 1:28 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई एक युवती की थाना हाजत में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि जिस लड़की की मौत हुई है वो असम की रहने वाली है. वो अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई थी. प्रेमी राजस्थान का रहने वाला है.

दोनों ट्रेन पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर प्रेमिका चलती ट्रेन से कूद गयी. प्रेमी ने भी चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गया. स्थानीय लोगों ने दोनों का इलाज कराया और स्थानीय थाने के हवाले कर दिया.

उजियारपुर थाने की पुलिस ने युवक और युवती को अपने पास रखा युवती को पुलिस बैरक में एक कमरे के अंदर रखा गया था. गुरुवार की शाम लड़की ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे से लटककर जान दे दी. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला.

सूत्रों की माने तो युवती को थाने के एक कमरे में गले में फंदा डाले झूलते देख पुलिसकर्मी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में उजियारपुर पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष युवती को लेकर आये थे, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.

उन्हें पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवती ने थाने के एक कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगायी है. डॉक्टर के अनुसार शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. इस मामले में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि बुधवार को प्रेम प्रसंग में युवती व एक युवक किसी ट्रेन से कूद गये थे.

थानेदार दोनों का इलाज कराने के बाद दोनों के परिजन सौंपने के लिए कॉल पर बुलाया था. इसी बीच, गुरुवार की संध्या युवती की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में शव रखा हुआ है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुरुआती तहकीकात की है. पुलिस के वरीय अधिकारी हर एंगल की जांच कर रहे हैं, आखिर युवती को पुलिस बैरक में क्यों रखा गया. इसकी सूचना किसे दी गयी इन तमाम मसलों पर अभी पुलिस को जवाब देना है.

Next Article

Exit mobile version