Bihar News: पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी आजाद ठाकुर को दबोचा, एससी एसटी समेत आधा दर्जन प्राथमिकी है दर्ज

Bihar News: सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | September 6, 2024 8:58 PM
an image

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने की पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी आजाद ठाकुर को दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी झपहां से की गयी है. आजाद ठाकुर के खिलाफ रंगदारी, आर्म्स एक्ट, एससी- एसटी जानलेवा हमला समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. एक साल पहले अहियापुर के नाजिरपुर बांध पर रोहन राय को गोली मारने में भी आजाद ठाकुर को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, वह फरार चल रहा था.

अहियापुर पुलिस ने एक और बदमाश को दबोचा

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने 50 हजार का इनामी अपराधी आजाद ठाकुर को झपहां से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, रंगदारी, एससीएसटी, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. अहियापुर पुलिस ने एक और बदमाश को दबोचा है.

Also Read: Bihar News: कोलकाता-कटिहार ट्रेन से स्विस गोल्ड के साथ तस्कर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर DRI की टीम ने की कार्रवाई

मोबाइल में हथियार के साथ मिला फोटो

उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उसके मोबाइल में हथियार के साथ फोटो भी मिला है. अहियापुर पुलिस का कहना है कि आजाद ठाकुर लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. वर्चस्व को लेकर उसके बड़े भाई राजा ठाकुर की हत्या दो साल पहले कर दी गयी थी. इसके बाद दूसरे गुट से टशन चल रहा था. कई बार इनके बीच गोलीबारी की घटना भी हुई थी. लंबे समय तक फरार रहने की स्थिति में जिला पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Exit mobile version