17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पुलिस की सूझबूझ ने बचाई शादी, बारात लेकर लौटे दुल्हे को मनाया, जानिए पूरा मामला

Bihar News: वैशाली में एक बारात के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे नाराज होकर दुल्हा बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस चला गया. इसके बाद पुलिस की सूझबूझ से शादी हो सकी. आइए, जानते हैं पूरा मामला…

Bihar News: बिहार में वैशाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात में डांस के दौरान विवाद होने के बाद दूल्हा बिना शादी किए ही बारात के साथ वापस लौट गया. इसी बीच पुलिस की एंट्री हुई. पूरा मामला वैशाली थाना क्षेत्र के भगवतपुर पंचायत के चकिया गांव का है. सोमवार को गांव में एक बारात पहुंची थी, जिसमें डांस के दौरान शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बवाल हो गया. इसके बाद दूल्हा प्रकाश कुमार, बारात लेकर बिना शादी किए ही लौट गया. जानकारी के अनुसार, दूल्हा मोहम्मदपुर पंचायत के मन्नीपुर गांव का रहने वाला था. 

परेशान हुए दुल्हन के परिजन

विवाद के बाद दूल्हा के नाराज होकर वापस लौट जाने से दुल्हन और उसके परिजन बहुत परेशान हो गए. उन्हें इस बात की चिंता होने लगी कि अब क्या होगा, समाज क्या कहेगा. स्थानीय मुखिया ने घटना की जानकारी वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को दी. जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार तुरंत पुलिस बल के साथ दूल्हे के घर पहुंचे और उन्हें समझाने लगे. काफी देर तक समझाने के बाद दूल्हे और उसके परिजन शादी के लिए मान गए. पुलिस अपने साथ उन्हें दुल्हन के घर ले आई. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में देर रात दोनों की शादी संपन्न हुई. थानेदार की सूझबूझ से शादी टूटने से बच गई.

थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मामले को लेकर बताया, ‘मुझे गांव के मुखिया ने सूचना दी कि शादी में विवाद हो गया है और दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया है. मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और दूल्हे पक्ष को समझाया. काफी समझाने के बाद वे माने और दुल्हन के घर वापस आए. देर रात शादी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. दुल्हा दूल्हन दोनों शादी से खुश हैं.’

यह भी पढ़ें: Bihar News: बंपर ऑफर! साइकिल के दाम में घर ले जाना चाहते हैं बाइक तो यहां से करें खरीदारी, जानिए पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें