Bihar News: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है. 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज पटना के आयोग कार्यालय के बाहर हजारों कैंडिडेट्स प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
खान सर और रहमान सर उतरे सपोर्ट में
लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फूट गया है. साथ ही एक के पैर टूटने की भी जानकारी है. छात्रों के अनुसार, पुलिस ने गलत व्यवहार किया है. अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों के सपोर्ट में खान सर और रहमान सर उतरे हैं. दोनों शिक्षकों के साथ भारी संख्या में छात्र मौजूद हैं. प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार आज लाठी से पिटवा रही है. छात्रों की भीड़ अब गर्दनीबाग में जुटी है.
डीएसपी ने मांगे पांच नाम
मौके पर पहुंचीं डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि अभी जिस तरह ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, अवैध है. इन लोगों के पास किसी भी तरह का कोई परमिशन नहीं है. ये लोग रोड जाम कर रहे हैं. हम इन लोगों से पांच लोगों का नाम मांग रहे हैं ताकि बीपीएससी से बात कराई जा सके. उन पांच लोगों को हम लोग बीपीएससी के पास लेकर जाएंगे जो प्रतिनिधि मंडल में हैं.
वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. उनलोगों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है. इससे पहले बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा था कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी सेट अलग-अलग होंगे. इनके रंग भी अलग-अलग होंगे. हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम होगा. इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एक वर्ग की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है. इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही थी. हालांकि, बीपीएससी ने कल ही यह साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. इसके बाद आज पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी तादाद में बीपीएससी अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने जुटे. ऐसे में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
क्या है नॉर्मलाइजेशन?
नॉर्मलाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी परीक्षा में मिले मार्क्स को सामान्य किया जाता है. नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाती है. नॉर्मलाइजेशन की मदद से परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है.