Bihar News: रोजगार के सवाल पर बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar News: केंद्र सरकार (Modi govT) की छात्र विरोधी नीतियों और रोजगार (Sarkari Naukri 2021) के सवाल पर बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे एनएसयूआइ (NSUI) के कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2021 7:11 PM

Bihar News: केंद्र सरकार (Modi govT) की छात्र विरोधी नीतियों और रोजगार (Sarkari Naukri 2021) के सवाल पर बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे एनएसयूआइ (NSUI) के कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. भारी संख्या में कारगिल चौक से निकले नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के छात्र प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ना चाह रहे थे.

प्रदर्शनकारी जैसे ही जेपी गोलंबर के पास पहुंचे कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही छात्र इधर-उधर भागने लगे. प्रदर्शन करने के दौरान कुछ छात्रों से पुलिस की झड़प हो गयी. झड़प होते ही बाकी के छात्र उग्र हो गये.

बैरिकेडिंग के उपर से पार कर कुछ छात्र आगे आने की कोशिश करने लगे.पुलिसकर्मियों ने उनसे ऐसा ना करने को कहा , लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. इसके बाद पुलिस और छात्र में झड़प शुरू हो गयी. काफी समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो अंतत: पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया.

प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद घंटों आवागमन बाधित रहा. वहीं, राहगीर भी डर से दूसरे रास्ते से चले जा रहे थे. कई बस व एंबुलेंस को भी मुसीबतों का सामान करना पड़ा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया और न ही किसी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: Patna News: पटना में बाइक-स्कूटी पर ट्रिपल लोडिंग तो खैर नहीं, चालान तो बाद में, पहले पुलिस करेगी ये काम

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version