Bihar News : औरंगाबाद में डांसर के सामने चली गोली, वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
वीडियो में आर्केस्ट्रा के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर एक शख्स अवैध कट्टे से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है.
औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में हर्ष फायरिंग की एक तस्वीर सामने आयी है. प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद इलाके में हर्ष फायरिंग की परंपरा बंद नहीं हो रही है. जबकि हम सब जानते हैं कि इस प्रकार की फायरिंग में कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
ताजा वायरल वीडियो भी इसी तस्वीर को सामने लाया है. वीडियो में आर्केस्ट्रा के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर एक शख्स अवैध कट्टे से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है. वीडियो में फायरिंग करते दिखने वाला शख्स दाउदनगर थाने के अंछा गांव का रहने वाला बताया जाता है.
बताया जाता है कि रिश्तेदारी में अपने बहनोई के घर पर रहता है. वैसे उसकी पहचान राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आरा जिले का रहने वाला है. बताया जाता है कि राकेश कुमार सिंह हर समय अवैध हथियार से लैस रहता है.
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो कब का है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस इस वीडियो की अभी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद ही इसपर कोई कार्रवाई की जायेगी.