Bihar News: ककोलत नहाने पहुंचे दरोगा को सिपाहियों ने पीट-पीटकर किया जख्मी, FIR दर्ज

Bihar News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के रहने वाले पवन कुमार जो झारखंड में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं वो अपने साथियों के साथ ककोलत जलप्रपात से नहाकर लौट रहे थे. उसी दौरान वन विभाग पुलिस के साथ उनकी बकझक हो गई और बकझक मारपीट में तब्दील हो गया.

By Abhinandan Pandey | June 16, 2024 2:44 PM

Bihar News: बिहार के नवादा जिला स्थित गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत जलप्रपात में विकास कार्यों का काम चल रहा है जिसको लेकर सैलानियों की प्रवेश पर रोक लगी हुई है. ककोलत जलप्रपात के रास्ते में वन विभाग द्वारा बैरियर लगा दिया गया है. सुरक्षा को लेकर वन विभाग पुलिस की तैनाती की गई है.

वहीं, शुक्रवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के रहने वाले पवन कुमार जो झारखंड में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं वो अपने साथियों के साथ ककोलत जलप्रपात से नहाकर लौट रहे थे. उसी दौरान वन विभाग पुलिस के साथ उनकी बकझक हो गई और बकझक मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें वन विभाग की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और उनके साथियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

मारपीट की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. उसके बाद थाली थाना की पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए गोविंदपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया. इसके साथ ही मारपीट में घायल सब इंस्पेक्टर ने थाली थाना (जो 2022 में बनाया गया) में लिखित आवेदन देकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर मारपीट करने व गाली गलौज करने और वाहन को लेकर चले जाने का आरोप लगाया है.

दारोगा ने सुनाई आपबीती

झारखंड में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वो लोग ककोलत में लगे बैरियर पर तैनात वन विभाग पुलिस से पूछकर अपने साथियों के साथ ककोलत वॉटरफॉल नहाने गए. नहा कर जब वापस लौट रहे थे उसी क्रम में ककोलत गेट पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मी पैसा मांगने लगे.

मैं पैसा देने से मना किया और अपना आईडी कार्ड दिखाया और बताया कि झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर हूँ. पैसा नहीं देने पर वन विभाग के पुलिस कर्मी गाली गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किए तो लाठी डंडे से मेरे ऊपर वार करने लगे और जान से मारने के नीयत से मेरे सिर पर लाठी से मारा. जिससे मेरा सिर फट गया. मेरे साथी बीच बचाव करने आए तो उनलोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया.

प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित पवन कुमार ने आगे बताया कि उनके वाहन को वन विभाग के पुलिस कर्मी साथ लेकर चले गए. जो बैरियर से लगभग दो सौ फीट की दूरी पर लगाया गया था. साथ हीं उनलोगों द्वारा मुझे धमकी भी दिया गया कि आपको हमलोग मुकदमा में फंसा कर जेल भेजवाएँगे. वही, इस विषय को लेकर अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version